पुलिस अधीक्षक दम्पति जुटे कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ जनजागरण में
बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर जैसलमेर की सुरक्षा राजस्थान सरकार ने एक होनहार पुलिस अधीक्षक दम्पति के हवाले की हें .इस दम्पति ने हाल ही में पुरे देश में चल रहे कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ अभियान को अपनी जिंदगी का एक हिस्सा बना दिया हें .यह पुलिस अधीक्षक दम्पति बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट और जैसलमेर की पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई हें जिन्होंने अपने अपने जिलो में कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ जनजागरण की कमान संभाली हें हालांकि देश में ऐसे कई अधिकारी दम्पति होंगे मगर यह दम्पति खास हें राहुल ने पुलिस के जवानो को इस कुरीति के खिलाफ कमर कसने का सन्देश दिया यह पहला अवसर हें जब कोई पुलिस अधिकारी कन्या भ्रूण ह्त्या के जन जागरण के लिए बोले हो .पुलिस अधिकारी ममता विश्नोई ने भी उस गाँव में जाकर कन्या भ्रुन्हात्य के खिलान जनजागरण का सूत्रपात किया जो गाँव कन्या हत्या के लिए कुख्यात रहा इन गाँवो में प्रशासन का कोई अधिकारी जाना पसंद नहीं करता जैसलमेर पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने देवड़ा गाँव में जाकर कन्या हत्या के खिलाफ ना केवल जनजागरण किया बल्कि बेटियों को पढ़ाने की शपथ भी दिलाई अपने गाँव में पहली बार महिला पुलिस अधिकारी को आई देख ग्रामीण ख़ास तौर से महिलाए बड़ी खुश हुई उन्होंने दिल खोल कर कन्या भ्रूण ह्त्या पर अपने अनुभव रखे यह बड़ी व् अनूठी पहल थी ,इस पहल के दूरगामी सकारात्मक परिणाम सामने आयेंगे ,इसी तरह बाड़मेर पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने भी इस अभियान को जन जागरण का मुद्दा बनाने का साहस दिखाया राहुल का व्यक्तित्व आकर्षक हे युवा वर्ग में कम समय में काफी लोकप्रिय हो गए उनका सन्देश लोगो ने हाथो हाथ लिया हें एक महत्वपूर्ण मुद्दे पर जहां देश पूरा एक साथ खड़ा नज़र आ रहे वन्ही सरहदी जिलो में कन्या भ्रूण ह्त्या के खिलाफ पुलिस अधीक्षक दम्पति ने हुंकार भरी हें जो काबिले तारीफ़ हें उनके जज्बे और हौंसले को सलाम
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें