शनिवार, 19 मई 2012

गांवों में नहीं आ रहा पानी

गांवों में नहीं आ रहा पानी

बैठक आहोर पंचायत समिति की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा




पंच सरपंचों ने लगाए आरोप कहा - अधिकारी प्रस्ताव लेकर बैठे हैं और गांवों में पानी नहीं आ रहा है

आहोर

पंचायत समिति की बैठक में शुक्रवार को पंचों और सरपंचों ने गांवों में गंभीर पेयजल संकट की स्थिति बयां की। गांवों से आए जनप्रतिनिधियों के आरोप थे कि पूरी पंचायत समिति की एक-एक गांव में पेयजल संकट छाया हुआ है और अधिकारी प्रस्ताव बनाकर भेजने की बात कहते हैं। पूरी बैठक के दौरान यह मामला छाया रहा।

इससे पूर्व बैठक प्रधान सौरभ कंवर के मुख्य आतिथ्य व उप प्रधान मनोहर कंवर की अध्यक्षता में शुरू हुई। इस दौरान विधायक भगराज चौधरी, तहसीलदार कालूराम खौड़, विकास अधिकारी मोहनलाल चौधरी भी मौजूद थे। सबसे पहले विकास अधिकारी मोहनलाल चौधरी ने पंचायत समिति का वार्षिक बजट पेश किया। इसके बाद जिला परिषद सदस्य खुशालसिंह राजपुरोहित ने भीषण गर्मी के चलते पानी की किल्लत का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि अधिकारी केवल प्रस्ताव बनाने की बात कहते हैं। जबकि हकीकत में कुछ नहीं हो रहा। पंचायत समिति सदस्य लीला कंवर ने कुंडली व दुखियों की ढाणी में पेयजल समस्या, सरपंच मीरा देवी ने मंडला में पेयजल किल्लत को देखते हुए दो टैंकरो को शुरू करने, सरपंच छोगसिंह ने कंवला में पेयजल समस्या के लिए ट्यूबवेल खुदवाने और पंचायत समिति सदस्य चंदनसिंह ने जवाई बांध का पानी सिरोही को देने की बजाय आहोर क्षेत्र को दिलाने की मांग की। जिला परिषद सदस्य सरोज चौधरी ने गांवों में दिनभर बिजली कटौती के बावजूद भी हजारों रुपए के बिल थमाने का विरोध किया। साथ ही उन्होंने जलदाय एवं डिस्कॉम में आपसी तालमेल कर पेयजल सप्लाई के दौरान बिजली आपूर्ति बंद रखने की मांग की।

स्लरी का किया विरोध

बैठक के दौरान क्षेत्र की स्कूलों के बाहर स्लरी डालने का भी विरोध किया गया। खुशालसिंह राजपुरोहित ने माधोपुरा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के बाहर ग्रेनाइट स्लरी डालने का विरोध करते हुए शीघ्र हटवाने की मांग की। निम्बला सरपंच सूर्यवीरसिंह ने कुआरड़ा गांव में एएनएम लगाने की मांग की। सरपंच जितेन्द्र सेठिया ने माधोपुरा से आहोर के पुराने बस स्टैंड तक क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग निर्माण की स्वीकृति करने की मांग की। पंचायत समिति सदस्य द्वारकादास ने चरली ग्राम पंचायत भवन की मरम्मत करवाने एवं कवराड़ा सरपंच जयसिंह ने नदी की रपट में सुधार करवाने की मांग की। साथ ही आहोर- तखतगढ़ मार्ग पर चल रहे निर्माण कार्य पर ठेकेदार की लापरवाही को लेकर भी मामला उठाया। इस दौरान जलदाय विभाग सहायक अभियंता महेन्द्रसिंह राठौड़, एस.बी. बैरवा, कनिष्ठ अभियंता गजेश्याम पुरोहित, अतिरिक्त ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश चौधरी, सुरेश कूटल, सानिवि सहायक अभियंता एस.के. शर्मा, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी वी.पी. मीणा, नंदकिशोर मीणा, भरत कुमार शर्मा, मांगेराम, डिस्कॉम एईएन बी. परमार, अनुराधा शर्मा व हेमलता गुप्ता सहित जन प्रतिनिधि एवं उपखंड स्तर के अधिकारियों ने भाग लिया।

पेयजल आपूर्ति को लेकर दिया ज्ञापन

पंचायत समिति की बैठक के दौरान जिला परिषद सदस्य तारा देवी मीणा ने हरियाली गांव में पिछले सात दिन से पेयजल आपूर्ति नहीं होने को लेकर प्रधान सौरभ कंवर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि हरियाली गांव में सात दिन से पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है।



आहोर. पंचायत समिति की साधारण सभा के दौरान मौजूद जनप्रतिनिधि।

आहोर. साधारण सभा के दौरान मौजूद अधिकारी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें