डिस्कॉम व जलदाय विभाग का किया घेराव
शहर में जलापूर्ति व बिजली आपूर्ति व्यवस्था लडख़ड़ाई, गृहणियों ने मटकियां फोड़ जताया रोष
पोकरण शहर में पिछले आठ दिनों से लडखड़़ाई पेयजल व्यवस्था से आक्रोशित महिलाओं ने शुक्रवार को जलदाय विभाग तथा डिस्कॉम कार्यालय का घेराव किया। शहर के छंगाणियों की गली में पीने के पानी की सप्लाई में हो रही अनियमितता के संबंध में कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों से मांग करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर शुक्रवार को महिलाओं के सब्र का बांध टूट गया। आक्रोशित महिलाओं ने सुबह 10 बजे शहर स्थित जलदाय विभाग कार्यालय पहुंचकर सहायक अभियंता नीलम चंद सुथार का घेराव किया। साथ ही शहर में लडखड़़ाई पेयजल व्यवस्था को सुचारू करने की मांग की। महिलाओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि आगामी दिनों में शहर की सप्लाई सुचारू नहीं हो पाई तो विभागीय अधिकारियों के समक्ष उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेवारी विभागीय अधिकारियों की होगी। जलदाय विभाग द्वारा बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं होने पर हो रही समस्याओं के संबंध में बताने पर महिलाओं ने डिस्कॉम कार्यालय पहुंच सहायक अभियंता का घेराव किया। उन्होंने डिस्कॉम कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों को क्षेत्र में हो रही अघोषित कटौती को सुचारू करने की मांग की।
आठ दिनों से हो रही है जलापूर्ति
महिलाओं ने मटकियां फोड़ जताया रोष
आठ दिनों से हो रही जलापूर्ति से परेशान महिलाओं ने जलदाय विभाग तथा डिस्कॉम कार्यालय के आगे मटकियां फोड़ रोष जताया। महिलाओं ने अधिकारियों पर आरोप लगाया कि विभागीय अधिकारी अपनी मनमर्जी से अलग अलग मोहल्लों के वॉल खोल पानी सप्लाई कर रहे हैं। वहीं कभी रात्रि में तो कभी अल सुबह पानी की सप्लाई दी जाती है। नियत समय नहीं होने के कारण शहरवासियों को तकलीफ उठानी पड़ रही है। महिलाओं ने डिस्कॉम अधिकारी का घेराव कर कहा कि विभाग द्वारा आए दिन पेयजल सप्लाई के दौरान बिजली कटौती कर देते हैं। जिसके कारण घरों में पानी नहीं पहुंच पाता है तथा लोगों की पानी की बारी भी मारी जाती है। जिस पर अधिकारियों ने महिलाओं को सुचारू कार्य करने का आश्वासन देकर उन्हें शांत किया।
महिलाओं ने जलदाय विभाग के घेराव के दौरान बताया कि शहर में पिछले आठ दिनों से पानी की आपूर्ति की जा रही है। जिसके कारण घरों में पीने का पानी भी उपलब्ध नहीं हो रहा है। शहरवासियों को मजबूरन महंगे दामों में टैंकर डलवाना पड़ रहा है। उसके बाद भी विभाग द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में कई बार विभागीय अधिकारियों को सूचित किया गया है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। महिलाओं ने बताया कि पानी की समस्याओं के संबंध में जलदाय विभाग कार्यालय में फोन करने पर कर्मचारियों द्वारा फोन नहीं उठाया जा रहा है।
॥धूड़सर बूस्टिंग स्टेशन में बिजली के पोल गिरने से वहां पर काफी समय से बिजली नहीं है। ऐसे में कलाऊ से नलों में सीधा पानी आ रहा है। कम प्रेशर से आ रहे पानी से शहर की सप्लाई करवाने का प्रयास किया जा रहा है। जहां गुरुवार को दिन में 47 बार ट्रिपिंग आई है वहीं शुक्रवार को अभी तक 13 से अधिक बार ट्रिपिंग आ गई है। ऐसे में टंकियों में भी पानी नहीं भर पा रहा है। जिससे शहर में पेयजल सप्लाई लडखड़़ा गई है। ञ्जञ्ज
नीलम चंद सुथार, सहायक अभियंता, जलदाय विभाग पोकरण
॥पिछले दिनों आई आंधी के कारण शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में कई बिजली के पोल गिर गए हैं। जिससे शहरवासियों को तकलीफ उठानी पड़ी। क्षतिग्रस्त पड़े बिजली के खंभों को सुचारू कर बिजली व्यवस्था को सुचारू कर दिया जाएगा। वहीं बूस्टिंग स्टेशनों पर बिजली सप्लाई सुचारू करवा दी जाएगी। जिससे शहरवासियों को गर्मी के मौसम में राहत मिल सकेगी। ञ्जञ्ज
धनराज लटियाल, कनिष्ठ अभियंता, डिस्कॉम पोकरण
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें