नयी दिल्ली . मशहूर गायिका डोना समर ने कैंसर की बीमारी से लंबे समय जूझने के बाद कल दुनिया को अलविदा कह दिया। उनकी मौत की कहानी 9/11 से जुड़ी है। अलकायदा ने इस बदनाम तारीख को जब अमेरिका में बनी वर्ल्ड ट्रेड सेंटर नाम की जिन दो जुड़वां इमारतों को निशाना बनाया था उन्हीं के पास में डोना का आशियाना भी था। जब आतंकवादियों के विमान इन इमारतों से टकराए तो ये इमारतें चूर चूर हो गयीं नतीजतन वहां धूल का गुबार छा गया । इस धूल धक्कड़ में एसबेस्टस , लैड, आदि चीजें शामिल थीं। ये धूल उस वक्त मकान में मौजूद डोना के घर में भी प्रवेश कर गयी जिसके बाद से डोना को सांस की तकलीफ शुरू हुई जो बाद में कैंसर में बदल गयी और जिसने डोना की जान लेकर ही उनका पीछा छोड़ा।
इस हमले में करीब तीन हजार लोग मारे गये । उनका जीवन तो तुंरत समाप्त हो गया लेकिन जो लोग यहां से उठी धूल की चपेट में आये उनका जीवन आज भी नर्क बना हुआ है। एक आंकड़े के अनुसार गुबार के कारण करीब एक हजार लोग बीमार हुए और इनमें से 700 लोग दम तोड़ चुके हैं। डोना समर आतंकवाद के शिकार इन्हीं मासूम लोगों में से एक हैं।
सोशल नेटवर्किंग साइटों पर डोना समर को खूब याद किया जा रहा है। लोग उन्हें नमन कर रहे हैं , श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
1. ब्रिटिश अखबार द सन ने उन्हें इस अंदाज में याद किया है और आतंकवाद को इस सुरीली गायिका का याद किया है । पढ़ने के लिए यहां जाएं। http://www.thesun.co.uk/sol/homepage/news/4323815/911-dust-kills-disco-queen-Donna-Summer.html
2. डेली बीस्ट ने उनके गीतों को वेबसाइट पर लगाकर अपने तरह से श्रद्धासुमन अर्पित किये हैं। यहां पर क्लिक करें। http://www.thedailybeast.com/articles/2012/05/17/the-best-of-donna-summer-the-queen-of-disco-videos.html
3. एमटीवी ने उनका एक साक्षात्कार प्रकाशित किया है जिसमे डोना ने कहा था कि जो कुछ कहा नहीं जा सकता उसे हम गीत में कह सकते हैं।
http://www.mtv.com/news/articles/1685350/donna-summer-music.jhtml
4. न्यूयार्क टाइम्स ने उन्हें युगांतरकारी गायिका की संज्ञा दी है । http://www.nytimes.com/2012/05/18/arts/music/donna-summer-queen-of-disco-dies-at-63.html
5. लॉस एंजिल्स टाईम्स ने उन्हें डिस्को दीवा की उपमा दी है। http://www.latimes.com/news/obituaries/la-me-donna-summer-20120518,0,632480.story
इस हमले में करीब तीन हजार लोग मारे गये । उनका जीवन तो तुंरत समाप्त हो गया लेकिन जो लोग यहां से उठी धूल की चपेट में आये उनका जीवन आज भी नर्क बना हुआ है। एक आंकड़े के अनुसार गुबार के कारण करीब एक हजार लोग बीमार हुए और इनमें से 700 लोग दम तोड़ चुके हैं। डोना समर आतंकवाद के शिकार इन्हीं मासूम लोगों में से एक हैं।
सोशल नेटवर्किंग साइटों पर डोना समर को खूब याद किया जा रहा है। लोग उन्हें नमन कर रहे हैं , श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
1. ब्रिटिश अखबार द सन ने उन्हें इस अंदाज में याद किया है और आतंकवाद को इस सुरीली गायिका का याद किया है । पढ़ने के लिए यहां जाएं। http://www.thesun.co.uk/sol/homepage/news/4323815/911-dust-kills-disco-queen-Donna-Summer.html
2. डेली बीस्ट ने उनके गीतों को वेबसाइट पर लगाकर अपने तरह से श्रद्धासुमन अर्पित किये हैं। यहां पर क्लिक करें। http://www.thedailybeast.com/articles/2012/05/17/the-best-of-donna-summer-the-queen-of-disco-videos.html
3. एमटीवी ने उनका एक साक्षात्कार प्रकाशित किया है जिसमे डोना ने कहा था कि जो कुछ कहा नहीं जा सकता उसे हम गीत में कह सकते हैं।
http://www.mtv.com/news/articles/1685350/donna-summer-music.jhtml
4. न्यूयार्क टाइम्स ने उन्हें युगांतरकारी गायिका की संज्ञा दी है । http://www.nytimes.com/2012/05/18/arts/music/donna-summer-queen-of-disco-dies-at-63.html
5. लॉस एंजिल्स टाईम्स ने उन्हें डिस्को दीवा की उपमा दी है। http://www.latimes.com/news/obituaries/la-me-donna-summer-20120518,0,632480.story
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें