शनिवार, 19 मई 2012

पाइपलाइन में सेंध, सुरक्षा को खतरा


पाइपलाइन में सेंध, सुरक्षा को खतरा

एयरफोर्स ने पानी की पाइपलाइन में अवैध कनेक्शंस को लेकर जताया अंदेशा




अवैध कनेक्शन लेने वाले उत्तरलाई एयरफोर्स स्टेशन की जल सप्लाई की पाइप लाइन को भी नहीं छोड़ रहे। एयरफोर्स अधिकारियों ने इसको लेकर पानी की सुरक्षा पर आशंका जताई है। हाल ही में कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में एयरफोर्स की ओर से यह मुद्दा उठाने पर जलदाय विभाग के जिम्मेदारों को तत्काल प्रभाव से अवैध नल कनेक्शन हटाने के निर्देश दिए थे। लेकिन इसके बाद भी विभाग के अफसरों ने कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठाई।

एयरफोर्स स्टेशन उत्तरलाई में जलापूर्ति भाखड़ा स्थित जलदाय विभाग के पेयजल स्रोतों से की जा रही है। एयरफोर्स व जलदाय विभाग के बीच हुए करार के मुताबिक 4.5 लाख गैलन पानी रोजाना सप्लाई करना तय है। जबकि मौजूदा समय में 2 लाख गैलन से भी कम पानी पहुंच रहा है। एयरफोर्स स्टेशन तक बिछी जलदाय विभाग की पाइप लाइन में जगह जगह अवैध नल कनेक्शनों से पानी की सुरक्षा को खतरा है। इसे एयरफोर्स ने गंभीरता से लेते हुए जलदाय विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत करवाने बावजूद कार्रवाई नहीं की जा रही है।


2 लाख गैलन से भी कम पहुंच रहा पानी

समूचे देश में पानी की कमी होने के कारण अब उत्तरलाई स्टेशन तक 2.5 लाख गैलन पानी पहुंचाने के लिए प्रशासन ने निर्देश दिए। लेकिन भाडख़ा से उत्तरलाई आने वाली पाइप लाइन में जगह-जगह अवैध कनेक्शन होने के कारण इन दिनों दो लाख गैलन से भी कम पानी पहुंच रहा है।

4 लाख गैलन पानी का स्टॉक

वायुसेना के पास हाल में 4 लाख गैलन पानी को रखने की व्यवस्था है। जिसमे हर समय वायुसैनिकों के लिए पानी सुरक्षित रहता है। लेकिन इस तरह ही सप्लाई चलती रही तो स्टॉक भी गड़बड़ा जाएगा। हालांकि वायुसेना की ओर 11 लाख गैलन पानी रखने के लिए व्यवस्था की जा रही है। जो नहर का पानी आने तक तैयार हो जाएगा।


गंभीर समस्या है

॥'अवैध कनेक्शन से आ रही समस्या से कलेक्टर को अवगत कराया है। उन्होंने आवश्वासन दिया है कि वे जल्द ही इस समस्या को दूर करेंगी। अवैध कनेक्शन से पानी की सुरक्षा को खतरा है।'ञ्जञ्ज

ग्रुप कैप्टन एच.ए. राठेर वायुसेना मेडल, स्टेशन कमांडर, एयरफोर्स स्टेशन उत्तरलाई
विवाहिता ने की आत्महत्या

चौहटन  सेड़वा थाना क्षेत्र के बामरला के शेरपुरा में एक विवाहिता ने झोंपे में लटक कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि जालोर के सुराचंद निवासी दलाराम पुत्र पनाराम कोली ने मामला दर्ज कर बताया कि उसकी पुत्री इमिया पत्नी शिवलाल कोली ने शुक्रवार को बारह बजे घर में बने झोंपे में लटक कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें