महिलाओं की सुरक्षा पहली प्राथमिकता'
सिरोही की नवनियुक्त एसपी लवली कटियार आज करेंगी पदभार ग्रहण
सिरोही. सिरोही की नवनियुक्त एसपी लवली कटियार ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा पहली प्राथमिकता रहेगी। वे बुधवार को सिरोही में एसपी का पदभार ग्रहण करेंगी। मूलत:: उत्तरप्रदेश के कानपुर निवासी लवली कटियार 2008 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। उनका बाड़मेर से यहां स्थानांतरण हुआ है। उनकी पहली पोस्टिंग बाड़मेर में 24 अप्रैल को की गई थी। छह दिन के बाद ही उनका स्थानांतरण सिरोही के लिए किया गया। उन्होंने बताया कि जिले में अपराधों की रोकथाम के साथ महिलाओं की सुरक्षा पहली प्राथमिकता रहेगी। सिरोही जिले की भौगोलिक स्थिति का पता कर अपराध की प्रवृत्ति को समझने के बाद उस पर प्रभावी नियंत्रण लगाया जाएगा। जिले से शराब तस्करी सहित गोवंश तस्करी पर पूरी तरह रोक लगाई जाएगी। अपराधियों से निपटने के लिए पुलिस को चाक-चौबंद किया जाएगा। शहर में बढ़ रही चोरियों को लेकर रात्रि गश्त तेज की जाएगी।
सिरोही. सिरोही की नवनियुक्त एसपी लवली कटियार ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा पहली प्राथमिकता रहेगी। वे बुधवार को सिरोही में एसपी का पदभार ग्रहण करेंगी। मूलत:: उत्तरप्रदेश के कानपुर निवासी लवली कटियार 2008 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। उनका बाड़मेर से यहां स्थानांतरण हुआ है। उनकी पहली पोस्टिंग बाड़मेर में 24 अप्रैल को की गई थी। छह दिन के बाद ही उनका स्थानांतरण सिरोही के लिए किया गया। उन्होंने बताया कि जिले में अपराधों की रोकथाम के साथ महिलाओं की सुरक्षा पहली प्राथमिकता रहेगी। सिरोही जिले की भौगोलिक स्थिति का पता कर अपराध की प्रवृत्ति को समझने के बाद उस पर प्रभावी नियंत्रण लगाया जाएगा। जिले से शराब तस्करी सहित गोवंश तस्करी पर पूरी तरह रोक लगाई जाएगी। अपराधियों से निपटने के लिए पुलिस को चाक-चौबंद किया जाएगा। शहर में बढ़ रही चोरियों को लेकर रात्रि गश्त तेज की जाएगी।
पड़ताल मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस पहुंची आरोपी तक
जालोर जालोर के औद्योगिक क्षेत्र तृतीय चरण से चोरी हुई बीकानेर (नापासर मुंडसर) के जिला परिषद सदस्य की बोलेरो गाड़ी पुलिस ने मात्र 18 घंटे में बरामद कर कामयाबी हासिल की है। पुलिस के अनुसार जिला परिषद सदस्य राजेंद्र कुमार पुत्र गोपालराम जाट ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि वह 3 मई की रात को औद्योगिक क्षेत्र तृतीय चरण में खेमा बाबा ट्रांसपोर्ट पर ठहरे हुए थे। इस दौरान उनकी बोलेरो जीप आर जे-07 यूबी-1100 चोरी हो गई। जिसके बाद रात 3 बजे पुलिस कोतवाली में इसकी सूचना दी गई। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने थाना प्रभारी दलपतसिंह भाटी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए और नाकेबंदी करवाई गई। सीआई ने मुखबिर और स्वयं के प्रयासों से संदिग्धों की उपस्थिति के बारे में जानकारी हासिल की।
जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर राजू पुत्र छोगाराम विश्नोई निवासी कोटड़ा के मोबाइल नंबर लेकर उसकी लोकेशन जांची। जिस पर यह ज्ञात हुआ कि वह जिला बाड़मेर में गुडा मालानी थाना क्षेत्र के मिठड़ा गांव के इर्द गिर्द है। सहायक उप निरीक्षक इंदाराम, कांस्टेबल हरीराम व ओमप्रकाश कांस्टेबल की टीम गठित कर गुडा मालानी भेजी गई। जिसके बाद पुलिस ने यहां पर दबिश दी तो आरोपी मौके पर बोलेरो छोड़कर भाग गया। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए चोरी की गई बोलेरो को मात्र 18 घंटे में बरामद कर लिया। जबकि आरोपी मौके से फरार हो गया। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
करवाई नाकेबंदी
घटना की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिलेभर में नाकेबंदी करवाई गई। रातभर पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर चोरी हुई गाड़ी को बरामद करने के लिए दबिश दी, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद मोबाइल लोकेशन और पुलिस ने शक के आधार पर चोर की पहचान कर ली और गाड़ी बरामद कर ली गई। जबकि आरोपी फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस आरोपी की जारों से तलाश कर रही है।
फरार है आरोपी
॥घटना की सूचना के बाद हमनें विभिन्न स्थानों पर नाकेबंदी करवाई। साथ ही संदिग्धों की मोबाइल लोकेशन और मुखबिरों की सूचना के आधार पर आरोपी की पहचान की। इसके बाद टीम का गठन कर आरोपी तक पहुंचे और गाड़ी बरामद कर ली। इस दौरान आरोपी मौके से भागने में सफल रहा, लेकिन शीघ्र ही वह पुलिस गिरफ्त में होगा। - दलपतसिंह भाटी, सीआई, जालोर
ट्रैक्टर पलटा, महिला की मौत, 1८ लोग घायल
भील समाज के लोग माताजी की प्रसादी कर ट्रैक्टर ट्राली से लौट रहे थे
पाली तखतगढ़ थाना क्षेत्र के बीठिया गांव के पास शुक्रवार दोपहर में ओवरटेक के फेर में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई। हादसे में एक महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि बाकी के 1८ लोग अस्पताल में भर्ती है। घायलों में ५ लोग सिरोही व 12 लोग जालोर तथा एक तखतगढ़ का निवासी है। एक ही समाज के ये सभी लोग एक धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेकर ट्रैक्टर ट्राली में अपने गांव लौट रहे थे। बताया जाता है कि घटना के समय एक अन्य ट्रैक्टर-ट्राली में भी लोग बैठे हुए थे। एक-दूसरे से आगे निकालने के प्रयास में यह हादसा पेश आया।
पुलिस के अनुसार जालोर के आहोर थाना क्षेत्र में हरजी गांव से भील समाज के शेषाराम भील के परिवार की ओर से शुक्रवार को तखतगढ़ के निकट बीठिया गांव में माताजी मंदिर में प्रसादी का कार्यक्रम रखा गया। इस कार्यक्रम में परिवार के लोगों के साथ रिश्तेदार भी शामिल हुए। दोपहर करीब डेढ़ बजे प्रसादी कार्यक्रम निपटा कर सभी लोग दो ट्रैक्टर-ट्राली में बैठकर अपने गांव लौट रहे थे। बीठिया गांव के पास ही एक-दूसरे से आगे निकलने के फेर में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। इससे ट्रॉली में बैठे तीन बच्चों समेत 19 लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर तखतगढ़ थाना प्रभारी विष्णुदत्त शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को तखतगढ़ अस्पताल पहुंचाया। घायलों में रंभा पत्नी पुराजी भील निवासी सिरोही की उपचार के दौरान शाम को मौत हो गई।
बलात्कार के प्रयास का मामला दर्ज
सायला। रेवतड़ा गांव की एक महिला ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष परिवाद पेश कर बलात्कार का मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार महिला ने बताया कि रेवतड़ा निवासी कुयाराम पुत्र धर्माराम मेघवाल ने उसके साथ बलात्कार करने का प्रयास किया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें