अपराध समाचार
युवती से किया दुष्कर्म
पाली आनंदपुर कालू गांव की एक युवती को युवक ने पहले प्रेमजाल में फांस कर अपने साथ भगाया, बाद में वह उसको लेकर जोधपुर से मेहसाणा ले गया, लेकिन वहां आईडी कार्ड नहीं होने के कारण होटल में कमरा नहीं मिल पाया। इस पर आरोपी ने चलती हुई स्लीपर कोच बस में युवती से दुष्कर्म किया। पीडि़ता की रिपोर्ट पर कालू थाना पुलिस ने शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की है।
आनंदपुर कालू गांव की 19 वर्षीया युवती ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि गत 11 अप्रैल की सुबह 4 बजे गांव का राहुल जोशी पुत्र नरेंद्र कुमार उसे कार में भगाकर जोधपुर ले गया। कार चालक समेत उसके तीन दोस्त उनको जोधपुर में छोड़कर लौट गए। जोधपुर से आरोपी उसे सूरत ले गया, लेकिन उसके पास आईडी कार्ड नहीं होने पर किसी भी होटल में उसे कमरा नहीं मिल पाया। इसके बाद वे जोधपुर लौट गए, लेकिन बाद में स्लीपर कोच बस में मेहसाणा के लिए रवाना हुए। पीडि़ता का आरोप है कि इतने दिन साथ रहने के कारण युवक पर उसे भरोसा हो गया। जोधपुर से मेहसाणा जाते हुए रात के समय चलती स्लीपर कोच बस में आरोपी ने उससे दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीडि़ता का मेडिकल भी कराया है।
डोडा पोस्त से भरी जीप पकड़ी
सेंदड़ा
नेशनल हाइवे 14 पर शुक्रवार सुबह सेंदड़ा थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान जीप को पकड़ कर उसमें 365 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है। पुलिस ने घेराबंदी कर मंदसौर (मध्यप्रदेश) के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो चित्तौडग़ढ़ से यह खेप लेकर जोधपुर जा रहे थे। आरोपियों से हुई पूछताछ के बाद पुलिस ने खरीदार की तलाश में जोधपुर में दबिश दी, लेकिन वह हाथ नहीं लग पाया।
पुलिस क अनुसार एसपी केबी वंदना के निर्देश पर हाइवे पर दिन-रात की चौकसी के लिए नाकाबंदी कराई गई है। शुक्रवार सुबह साढ़े सात बजे सेंदड़ा थाना प्रभारी भूराराम खिलेरी पुलिस दल के साथ नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी ले रहे थे। इस दौरान ब्यावर की ओर से आ रही जीप (एमपी 43 ई 0256) को रुकने का इशारा किया, लेकिन आरोपी जीप लेकर भाग गए। पीछा कर पुलिस ने जीप को पकड़ कर घेराबंदी कर मंदसौर जिले के गांधीसागर निवासी देवीलाल मीणा (32) पुत्र चतुर्भुज तथा झगाखेड़ी निवासी मुकेश हरिजन (22) पुत्र मगनलाल को गिरफ्तार किया। जीप में 18 बोरों में भरा 365 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया। दोनों आरोपियों ने खुलासा किया कि चित्तौडग़ढ़ से डोडा की यह खेप जोधपुर में गोपाल नाम के व्यक्ति को सौंपनी थी। पुलिस ने जोधपुर में आरोपी की तलाश के लिए दबिश दी, लेकिन उनका सुराग नहीं मिल पाया। दोनों आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
पाली आनंदपुर कालू गांव की एक युवती को युवक ने पहले प्रेमजाल में फांस कर अपने साथ भगाया, बाद में वह उसको लेकर जोधपुर से मेहसाणा ले गया, लेकिन वहां आईडी कार्ड नहीं होने के कारण होटल में कमरा नहीं मिल पाया। इस पर आरोपी ने चलती हुई स्लीपर कोच बस में युवती से दुष्कर्म किया। पीडि़ता की रिपोर्ट पर कालू थाना पुलिस ने शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की है।
आनंदपुर कालू गांव की 19 वर्षीया युवती ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि गत 11 अप्रैल की सुबह 4 बजे गांव का राहुल जोशी पुत्र नरेंद्र कुमार उसे कार में भगाकर जोधपुर ले गया। कार चालक समेत उसके तीन दोस्त उनको जोधपुर में छोड़कर लौट गए। जोधपुर से आरोपी उसे सूरत ले गया, लेकिन उसके पास आईडी कार्ड नहीं होने पर किसी भी होटल में उसे कमरा नहीं मिल पाया। इसके बाद वे जोधपुर लौट गए, लेकिन बाद में स्लीपर कोच बस में मेहसाणा के लिए रवाना हुए। पीडि़ता का आरोप है कि इतने दिन साथ रहने के कारण युवक पर उसे भरोसा हो गया। जोधपुर से मेहसाणा जाते हुए रात के समय चलती स्लीपर कोच बस में आरोपी ने उससे दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीडि़ता का मेडिकल भी कराया है।
डोडा पोस्त से भरी जीप पकड़ी
सेंदड़ा
नेशनल हाइवे 14 पर शुक्रवार सुबह सेंदड़ा थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान जीप को पकड़ कर उसमें 365 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है। पुलिस ने घेराबंदी कर मंदसौर (मध्यप्रदेश) के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो चित्तौडग़ढ़ से यह खेप लेकर जोधपुर जा रहे थे। आरोपियों से हुई पूछताछ के बाद पुलिस ने खरीदार की तलाश में जोधपुर में दबिश दी, लेकिन वह हाथ नहीं लग पाया।
पुलिस क अनुसार एसपी केबी वंदना के निर्देश पर हाइवे पर दिन-रात की चौकसी के लिए नाकाबंदी कराई गई है। शुक्रवार सुबह साढ़े सात बजे सेंदड़ा थाना प्रभारी भूराराम खिलेरी पुलिस दल के साथ नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी ले रहे थे। इस दौरान ब्यावर की ओर से आ रही जीप (एमपी 43 ई 0256) को रुकने का इशारा किया, लेकिन आरोपी जीप लेकर भाग गए। पीछा कर पुलिस ने जीप को पकड़ कर घेराबंदी कर मंदसौर जिले के गांधीसागर निवासी देवीलाल मीणा (32) पुत्र चतुर्भुज तथा झगाखेड़ी निवासी मुकेश हरिजन (22) पुत्र मगनलाल को गिरफ्तार किया। जीप में 18 बोरों में भरा 365 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया। दोनों आरोपियों ने खुलासा किया कि चित्तौडग़ढ़ से डोडा की यह खेप जोधपुर में गोपाल नाम के व्यक्ति को सौंपनी थी। पुलिस ने जोधपुर में आरोपी की तलाश के लिए दबिश दी, लेकिन उनका सुराग नहीं मिल पाया। दोनों आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें