चीन में 75 साल का बुजुर्ग बना बाप
बीजिंग। चीन में एक शख्स 75 साल की उम्र में पिता बन गया। पिता बनने की खुशी तो उसे हैं लेकिन उसे यह डर भी सताने लगा है कि वह देश में संतानों की संख्या के लिए तय नियमों के तहत किसी मुसीबत में न फंस जाए।
शी नामक यह बुजुर्ग चीन के क्निजिंग जिले का रहने वाला है। उसकी पत्नी ने रविवार को चीन के चूंगचींग के यूवी जिले के एक अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया। शी के पहले से ही तीन बच्चे हैं और उसकी यह चौथा संतान है। चीनी चाईल्ड पॉलिसी के तहत चौथा और इस उम्र में बच्चा गलत माना जा सकता है।
शी यूवी जिले में सड़क पर अपनी रेढ़ी लगाता है। नवजात बच्ची शी दंपती की तीसरी संतान है जबकि शी की चौथी। शी की बड़ी बेटी 57 साल की है। उसकी मां की मौत के बाद शी ने दूसरी शादी की उससे उसके तीन बच्चे हैं। शी का कहना है कि मुझे पत्नी गर्भवती होने का पता नहीं चल पाया।
राष्ट्रीय महिला स्वास्थ्य एजेंसी (चीनी रोग नियंत्रण और रोकथाम के लिए केंद्र) के प्रमुख वांग ने बच्ची के जन्म पर हैरानी जताई है। उनका कहना है कि ऎसी घटना के बारे में उन्होंने सुना जरूरत था, लेकिन अब तक उनके सामने ऎसा कोई मामला नहीं आया।
शी नामक यह बुजुर्ग चीन के क्निजिंग जिले का रहने वाला है। उसकी पत्नी ने रविवार को चीन के चूंगचींग के यूवी जिले के एक अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया। शी के पहले से ही तीन बच्चे हैं और उसकी यह चौथा संतान है। चीनी चाईल्ड पॉलिसी के तहत चौथा और इस उम्र में बच्चा गलत माना जा सकता है।
शी यूवी जिले में सड़क पर अपनी रेढ़ी लगाता है। नवजात बच्ची शी दंपती की तीसरी संतान है जबकि शी की चौथी। शी की बड़ी बेटी 57 साल की है। उसकी मां की मौत के बाद शी ने दूसरी शादी की उससे उसके तीन बच्चे हैं। शी का कहना है कि मुझे पत्नी गर्भवती होने का पता नहीं चल पाया।
राष्ट्रीय महिला स्वास्थ्य एजेंसी (चीनी रोग नियंत्रण और रोकथाम के लिए केंद्र) के प्रमुख वांग ने बच्ची के जन्म पर हैरानी जताई है। उनका कहना है कि ऎसी घटना के बारे में उन्होंने सुना जरूरत था, लेकिन अब तक उनके सामने ऎसा कोई मामला नहीं आया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें