शनिवार, 5 मई 2012

थार की धार बाड़मेर आज के समाचार।.शनिवार, ५ मई, 201२


ट्रैक्टर की टक्कर से बालक की मौत

बाड़मेर  शहर में तेज रफ्तार व लापरवाही से आए दिन हादसे घटित हो रहे है। शुक्रवार को रेलवे कुआं नंबर तीन क्षेत्र में मदरसे के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बालक की मौत हो गई।

वहीं इस दुर्घटना में केबिन व मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई। एक्सीडेंट के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से भाग छूटा। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पानी के टैंकर को जब्त कर मामले की जांच शुरू की।

एसडीएम सीआर देवासी ने बताया कि शुक्रवार शाम कोटवालों का वास में पानी के टैंकर परिवहन करने वाले ट्रैक्टर की चपेट में आने से महेंद्र पुत्र कैलाश दान उम्र सात वर्ष की मौत हो गई। प्रथम दृष्टया चालक की ओर से लापरवाही के साथ वाहन चलाने से दुर्घटना होना प्रतीत हो रहा है। वहीं ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक केबिन व मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई और तीन अन्य लोगों के भी मामूली चोटें आई।

पुलिस ने जब्त किया ट्रैक्टर

घटना के बाद कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच ट्रैक्टर आरजे 19 आर 1477 व पानी की ट्रॉली को जब्त किया।। उपखंड अधिकारी सीआर देवासी व डिप्टी नाजिम अली भी मौके पर पहुंचे। 

जिले में अब छह नए राजस्व ग्राम

शिव, गुड़ामालानी एवं बाड़मेर तहसील में बनाए

बाड़मेर जिले की शिव, गुड़ामालानी एवं बाड़मेर तहसील में छह नए राजस्व ग्राम बनाए गए हैं।

कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि शासन उप सचिव राजस्व (ग्रुप-1) विभाग जयपुर के अनुसार शिव तहसील के रेडाणा मूल ग्राम से पाबूसरा नया राजस्व ग्राम सृजित किया गया है। इसी प्रकार गुड़ामालानी तहसील के अणखिया मूल ग्राम से कड़वासरों का धोरा, नेहरों का बेरा मूल ग्राम से भूरजी गोदारों की ढाणी, बाड़मेर तहसील के नथोणियों का वास मूल ग्राम से प्रभुओणी मालियों का वास व इसी मूल ग्राम से सूरसागर तथा रामदेरिया मूल ग्राम से कोशलाणी राइकों की ढाणी नया राजस्व ग्राम सृजित किया है। कलेक्टर ने बताया कि ग्राम विभाजन के फलस्वरूप राजस्व अभिलेख यथा जमाबंदी, खसरा गिरदावरी, लठ्ठा टेउस, सीमा द्योतक चिह्न, ढाल-बाछ आदि अभिलेख अलग होंगे। उन्होंने संबंधित तहसीलदार को निर्देश दिए कि वे संबंधित पटवारी से नया अभिलेख एक माह के भीतर तैयार करवाकर उसकी रिपोर्ट भेजें।


छह खातेदारों के खिलाफ कार्रवाई


बाड़मेर/कवास अवैध खनन के खिलाफ खनिज विभाग की कार्रवाई में तेजी आने लगी है। जहां गुरुवार दोपहर खनिज विभाग ने कार्रवाई करते हुए पांच जनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी वहीं गुरुवार रात भीमरलाई में दबिश देकर अवैध खनन करते पांच लोगों के खिलाफ प्रकरण बनाए गए। इसी कड़ी में शुक्रवार को छीतर का पार क्षेत्र में जिप्सम के अवैध खनन पर छह लोगों के खिलाफ 4 एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

खनिज विभाग के सहायक अभियंता पूरणमल सिंगाडिय़ा ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ खनिज विभाग सहित अन्य विभागों की ओर से चलाए जा रहे संयुक्त अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है। गुरुवार रात बालोतरा एसडीएम कमलेश आबूसरिया के निर्देशन में जिप्सम के अवैध खनन को लेकर भीमरलाई क्षेत्र की चैकिंग की गई। इस दौरान चार आरोपी अवैध खनन करते पाए गए। इनके खिलाफ मौके पर ही चार प्रकरण बनाए गए । इसी तरह शुक्रवार को छीतर का पार में टीम ने कार्रवाई करते हुए छह लोगों को अवैध खनन करते पकड़ा। इनके खिलाफ भी नागाणा थाने में चार एफआईआर दर्ज कराई गई। सहायक खनि अभियंता सिंगाडिय़ा ने बताया कि भीमरलाई में अवैध खनन को लेकर मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई चल रही है। वहीं अभियान के तहत और भी कार्रवाई की जाएगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें