जैसलमेर अपराध समाचार ... 18.05.2012
पुलिस की मुश्तैदी व तत्परता से चोरी का पर्दाफाश आरोपी 18 धण्टे में गिरफ्तार
जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर श्रीमती ममता बिश्नोई द्वारा चोरो के विरूद्ध कडे रूख को अपनाते हुए जिले क समस्त थानाधिकारियों को चोरों की धर पकड़ हेतु निर्देश दिये गये। दिनांक 17.05.2012 को प्रार्थी आसुराम पुत्र अर्जुनराम मेघवाल निवासी चान्दसर ने थाना पर रिेर्पाट दी कि दिनांक 10.05.2012 की रात्री में अज्ञात चोरो ने उसके घर के कमरे में रखे बक्से में सें 65,600 रू चोरी कर ले गये। जिस पर थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण के द्वारा कार्यवाही करते हुए दौराने अनुसंधान आज दिनांक 18.05.2012 को संदिग्ध सुखराम पुत्र चुतराराम मेघवाल निवासी चान्दसर से पुछताछ की गई तो सुखराम ने चोरी करना कबुल किया जिस पर मुल. सुखराम को गिरफ्तार किया गया। अनुसन्धान जारी है।
अवैध शराब रखने वाला गिरफतार
जैसलमेर ममता बिश्नोई पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के आदेशानुसार जिला जैसलमेर में शराब तस्करो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड को जरिये मुखबिर सुचना मिली की सरहद कोडियासर में अवैध शराब का विक्रय किया जा रहा है। जिस पर थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड मय जाब्ता द्वारा सरहद कोडियासर पर अचानक दबिश देकर देवाराम पुत्र पूनमाराम जाति जाट नि0 चवा हाल कोडियासर को गिरफतार कर उसके कब्जा से 16 बोतल बीयर बरामद की गई।
बम्बनुमा वस्तु मिली, आर्मी जांच में खिलोना/मौसम विभाग का यंत्र होना पाया
जैसलमेर जैसलमेर थाना पर जरीये टेलीफोन ईतला प्राप्त हुई की लोहारकी से दक्षिण में रामदेवरा की तरफ खेतो में एक बम्बनुमा वस्तु जो थर्मोकोल के खोल में नीचे रेडीयो प्लेट व तांबे की प्लेटे लगी हुई जो रस्सी से बंधी हुई पड़ी है। जिस पर रमेशकुमार शर्मा थानाधिकारी पोकरण मय जाब्ता के मौका पर पंहुचे तथा आर्मी अधिकारीयों से सम्पर्क किया गया। श्रीमान एसडीएम साहब पोकरण, श्रीमान सी.ओ.साहब पोकरण व तहसीलदार साहब पोकरण भी मौका पर पंहुच कर जायजा लिया। आर्मी इन्जीनियिंरंग रेजीमेन्ट से आये अधिकारी गुरमीतसिंह ने उक्त वस्तु का बम्ब होने से इंकार किया तथा बताया कि यह वस्तु किसी छात्र द्वारा तैयार मॉडल या मौसम विभाग का यंत्र हो सकता है।
शांति भंग के आरोप में 01 गिरफतार
पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता बिश्नोई के आदेशानुसार थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर के निर्देशानुसार हल्खा क्षैत्र में गस्त के दौरान लडाईझगडे पर उतारु धर्माराम पुत्र मदनलाल उम्र 21 वर्ष निवासी ब्बि पाडा जैसलमेर को आम्बाराम सउनि पुलिस थाना जैसलमेर मय जाब्ता द्वारा शांति भंग के आरोप में 151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें