स्वास्थ्य कार्मिकों ने लगाए परिंडे
बाडमेर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारियों और कर्मचारियों ने जिला स्वास्थ्य भवन में अनेक परिंडे लगाकर समाज में चल रहे परिंडा अभियान में अपनी भागीदारी निभाई। हमोा स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति सचेत रहने वाले इस विभाग द्वारा भवन परिसर की छतों पर और बाहर चारदिवारी पर परिंडे लगाए गए। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजमल हुसैन, एडिनल सीएमएचओ डॉ. जितेंद्रसिंह, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. बीएस गहलोत, आयुश अधिकारी डॉ. अनिल झा, आईईसी समन्वयक विनोद बिनोई, आा समन्वयक राको भाटी, डीएनओ जयंत चटर्जी, जानपदिप रोग विोशज्ञ डॉ. मुको गर्ग, नवरतन सोनी, उम्मेद जाखड, भांकरलाल जोाी एवं राजो भार्मा सहित अन्य कर्मी मौजूद थे। सीएमएचओ डॉ. हुसैन ने कहा कि मीडिया द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान अतिसराहनीय है और इसमें सभी को अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि परिंडों को लेकर आगामी बैठक में सभी बीसीएमओ को भी कहेंगे कि वे अपनेअपने क्षेत्र में अधिकाधिक परिंडे लगवाने का प्रयास करें ताकि पक्षियों को बचाया जा सके। एडिनल सीएमएचओ डॉ. जितेंद्रसिंह ने कार्यालय कर्मी ओमप्रका की सराहना करते हुए बताया कि वो नियमित रूप से प्रतिदिन परिंडों में पानी डालते हैं और पक्षियों को चुगा भी डालते हैं। वहीं इस मौके पर सभी कार्मिकों ने निर्णय लिया कि वे जहां भी अवसर मिलेगा परिंडे लगाने में अपनी भागीदारी निभाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें