शुक्रवार, 20 अप्रैल 2012

बाडमेर ताज़ा खबरें | आज की ताज़ा खबरें, ताज़ा खबर




टांके में गिरने से विवाहिता की मौत

हीरा की ढाणी गांव सवाऊ पदमसिंह में गुरुवार को पानी भरने गई एक विवाहिता का पांव फिसलने से वह टांके में गिर गईं जिससे उसकी मौत हो गई।

गिड़ा थानाधिकारी मनोज मूढ़ ने बताया कि सवाऊ पदमसिंह निवासी जसराज पुत्र चुन्नीलाल दर्जी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी पुत्र वधू सविता देवी पत्नी भगाराम दर्जी घर के पास ही बने टांके से पानी भर रही थी। उस दौरान उसका पांव फिसलने से वह टांके में गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को टांके से बाहर निकलवाया। उसके बाद पीहर पक्ष, सरपंच व परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। इस दौरान बायतु तहसीलदार सुभाष गुप्ता भी मौजूद थे।


आदर्श स्टेडियम में बनेंगे दो मैरिज गार्डन
एक करोड़ की लागत आने का अनुमान, कम खर्च में मिलेंगी अच्छी सुविधाएं

बाड़मेर  शहर में शादी समारोह स्थल को लेकर होने वाली दिक्कतें जल्द ही दूर होंगी। आदर्श स्टेडियम में आईडीएसएमटी योजना के तहत दो आधुनिक मैरिज गार्डन बनाए जाएंगे। इनपर एक करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है।

कलेक्टर डॉ.वीणा प्रधान ने बताया कि स्टेडियम में मैरिज गार्डन का निर्माण शुरू करवाया जा रहा है। इसके बनने पर शहरवासियों को विवाह समारोह में कम खर्च में ही अच्छी सुविधाएं मिलने लगेंगी।

ऐसा होगा मैरिज गार्डन

आदर्श स्टेडियम मे ए और बी दो गार्डन बनाए जाएंगे। गार्डन 'ए' 175233.00 वर्ग फीट क्षेत्रफल का होगा। इसमें एक बड़ा हॉल, दो कमरे, स्टोर, टॉयलेट ब्लॉक के साथ ही किचन शेड बनाया जाएंगा। वहीं समारोहों को देखते हुए बर्तन धोने के लिए वाशिंग एरिया भी होगा। वहीं गार्डन 'बी' 63944 वर्गफीट क्षेत्र में होगा। इसे कम व्यक्तियों के छोटे कार्यक्रम के लिए विकसित किया जाएगा। इसमें रसोई घर मय स्टोर, वाशिंग रूम तथा टॉयलेट ब्लॉक बनाया जाएगा। कम खर्च में इसकी सुविधा मिल सकेगी।

1 टिप्पणी:

  1. Stadium is not supposed to be converted in to marriage gardens. But public is totally fool in our country.... That's why such corrupt decisions are implemente...

    जवाब देंहटाएं