शनिवार, 28 अप्रैल 2012

अवैध संबंधों को रोकना चाहा, तो मां ने करा दिया हमला

नूरमहल. गांव गोरसिया के रहने वाले एक युवक ने अपनी मां और तीन अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला मामला दर्ज करवाया है। गांव गोरसिया निहाल के रहने वाले हरपाल सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी मां के किसी के साथ अवैध संबंध है।  



जब मां को रोकना चाहा तो उसने अपने समर्थकों से उनपर हमला करवा दिया। हरपाल सिंह के अनुसार शुक्रवार को बिना बताए मां घर से कहीं चली गई। काफी देर बात नहीं आने पर फोन पर मिलाया तो मां बोली कि वह किसी वकील के पास मिलने आई है।
कुछ देर बाद किसी परिचित का फोन आया उसने बताया कि उसकी मां गांव शमशाबाद में किसी की दुकान में बैठी है। जब मौके पर जाकर देखा तो मां वही थी और झूठ बोलने का कारण पूछा तो मां, काली, तिलका एक अन्य युवक ने तेजधार हथियार से हमला कर घायल कर दिया।
उधर मां का कहना है कि हरपाल सिंह बिना वजह शक कर रहा है। पुलिस ने हरपाल सिंह के बयान पर विभिन्न धाराओं के तहत मां समेत चार लोगों खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें