मुंबई. स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के घर पर किसी ने धावा बोला है। उनका घर 'प्रभु कुंज' पेडर रोड पर स्थित है। किसी ने घर के बाहरी दीवाल पर रंग पोत कर विरोध जताया है।
'डीएनए' के द्वारा यह घटना सामने लाए जाने के बाद मंगेशकर परिवार में चिंता बढ़ गई है। उषा मंगेशकर के मुताबिक, 'जब विरोधी इस हद तक जा चुके हैं तो हमारी सुरक्षा की क्या गारंटी है? हमारे परिवार में लगभग सारी महिलाएं ही हैं। यह बड़ी चिंता की बात है कि इस तरह की घटना हो रही है। वह भी तब जब सरकार भरोसा दे चुकी है कि दीदी को पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।'
उषा मंगेशकर ने बताया कि इन दिनों पूरा परिवार दीनानाथ मंगेशकर की पुण्यतिथि (24 अप्रैल) मनाने को लेकर तैयारियों में जुटा है। उस दिन कई क्षेत्रों से जुड़ी महान हस्तियों को सम्मानित किए जाने का कार्यक्रम है। उन्होंने कहा, 'ऐसे समय में ऐसी घटना से हमारी तैयारियों को भी बड़ा झटका लगा है।'
इसी ब्लॉक में रहने वाली अभिनेत्री और स्तम्भकार डॉली ठाकोरे ने कहा, ‘यह इस बात का संकेत है कि आज का समय कितना खराब चल रहा है जहां कोई भी सुरक्षित नहीं है। आज के युवकों के पास पैसा है और उनके पास आजादी है कि वो चाहे जो करें। चाहे तोड़फोड़ हो या स्कूल के किसी छात्र की हत्या, ऐसी घटनाएं अक्सर मीडिया में सुर्खियां बनती हैं। यह समाज के पतन का संकेत है।
‘डीएनए’ ने गामदेवी पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर प्रदीप लोनानकर से घटना की जांच के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘हम दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने की कोशिश में हैं और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’
पंचनामा के बाद सोसाइटी के मैनेजर राजेश नाबर ने दीवार पर की गई पेंटिंग साफ करवा दिया। परिवार से जुड़े महेश महेश राठौड़ ने कहा, ‘हम नहीं चाहते कि लता जी जब घर से बाहर निकलें तो यह सब देखकर उन्हें दुख पहुंचे।’
'डीएनए' के द्वारा यह घटना सामने लाए जाने के बाद मंगेशकर परिवार में चिंता बढ़ गई है। उषा मंगेशकर के मुताबिक, 'जब विरोधी इस हद तक जा चुके हैं तो हमारी सुरक्षा की क्या गारंटी है? हमारे परिवार में लगभग सारी महिलाएं ही हैं। यह बड़ी चिंता की बात है कि इस तरह की घटना हो रही है। वह भी तब जब सरकार भरोसा दे चुकी है कि दीदी को पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।'
उषा मंगेशकर ने बताया कि इन दिनों पूरा परिवार दीनानाथ मंगेशकर की पुण्यतिथि (24 अप्रैल) मनाने को लेकर तैयारियों में जुटा है। उस दिन कई क्षेत्रों से जुड़ी महान हस्तियों को सम्मानित किए जाने का कार्यक्रम है। उन्होंने कहा, 'ऐसे समय में ऐसी घटना से हमारी तैयारियों को भी बड़ा झटका लगा है।'
इसी ब्लॉक में रहने वाली अभिनेत्री और स्तम्भकार डॉली ठाकोरे ने कहा, ‘यह इस बात का संकेत है कि आज का समय कितना खराब चल रहा है जहां कोई भी सुरक्षित नहीं है। आज के युवकों के पास पैसा है और उनके पास आजादी है कि वो चाहे जो करें। चाहे तोड़फोड़ हो या स्कूल के किसी छात्र की हत्या, ऐसी घटनाएं अक्सर मीडिया में सुर्खियां बनती हैं। यह समाज के पतन का संकेत है।
‘डीएनए’ ने गामदेवी पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर प्रदीप लोनानकर से घटना की जांच के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘हम दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने की कोशिश में हैं और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’
पंचनामा के बाद सोसाइटी के मैनेजर राजेश नाबर ने दीवार पर की गई पेंटिंग साफ करवा दिया। परिवार से जुड़े महेश महेश राठौड़ ने कहा, ‘हम नहीं चाहते कि लता जी जब घर से बाहर निकलें तो यह सब देखकर उन्हें दुख पहुंचे।’
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें