ग्राम सेवक ने आर ए एस अधिकारी को चेंबर में पीटा
बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को प्रातः ग्यारह बजे एक ग्राम सेवक ने आर ए एस अधिकारी अतिरिक्त मुख्या कार्यकारी अधिकारी को चेंबर में जोरदार पीट दिया .ग्राम सेवक ने शराब पी रखी थी.घटना की जानकारी मिलाने पर शहर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुँच कर आरोपी को गिरफ्तार कर मेडिकल मुआयने के लिए राजकीय अस्पताल भेज दिया .इस आशय की प्राथमिकी अति मुख्य कार्यकारी अधिकारी राम स्वरुप मीणा ने सिटी कोतवाली में दर्ज कराई ,घटने के अनुसार सिवाना पंचायत समिति के मजाल ग्राम पंचायत के ग्राम सेवक हंसा राम को विकास अधिकारी सिवाना द्वारा ऐ पी ओ कर उसका मुख्यालय जिला परिषद् बाड़मेर कर रखा था हंसाराम सुबह जिला परिशास्द कार्यालय पंहुचा साईं करने अधिकारी के चेंबर में गया जन्हा हजारी रजिस्टर रखा था उसने हजारी रजिस्टर की मांग की तो अधिकारी से देरी से आने का कारण पूछा इसी बात को लेकर दोनों में बहस हो गयी ताव में आये ग्राम सेवक ने अदिकारी को पीट दिया .ग्राम सेवक हंसा राम भील ने बताया की वह हजारी रजिस्टर में साईंन करने गया तो अधिकारी ने गाली गलौच की मैंने अधिकारी को अपशब्द नहीं कहने का निवेदन किया मगर अधिकारी गालिया देते रहे फिर मैंने उनका कोलर पकड़ लिया इतने मई अधिकारी ने मुझे पीटना शुरू कर दिया ,उसने स्वीकार किया की उसने शराब पी राखी हें .इधर अधिकारी राम स्वरुप मीणा ने बताया की ग्राम, सेवक ऐ पी ओ था उसने मेरे चेंबर में घुश कर मेरे साथ मारपीट की तथा कार्यालय में रखा कंप्यूटर तोड़ दिया कार्यालय की टेबल तोड़ दी सारा सामान अस्त व्यास कर उड़ा दिया ,उन्होंने बताया की ऐ पी ओ हपने से नाराज ग्राम सेवक ने मुझ पर जान से मरने की नियत से हमला किया ,पुलिस मौके पर आ गयी हें ग्राम सेवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा लिया हें ,तथा उसे मेडिकल जांच के लिए राजकीय अस्पताल भेजा हें.घटना की जानकारी मिलात्वे ही मुख्य कार्य कारी अधिकारी छगन लाल श्रीमाली ,एस ड़ी ऍम सी आर देवासी ,पुलिओस उप अधीक्षक अमृत लाल जीनगर मौके पर पंहुच गए थे .
बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को प्रातः ग्यारह बजे एक ग्राम सेवक ने आर ए एस अधिकारी अतिरिक्त मुख्या कार्यकारी अधिकारी को चेंबर में जोरदार पीट दिया .ग्राम सेवक ने शराब पी रखी थी.घटना की जानकारी मिलाने पर शहर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुँच कर आरोपी को गिरफ्तार कर मेडिकल मुआयने के लिए राजकीय अस्पताल भेज दिया .इस आशय की प्राथमिकी अति मुख्य कार्यकारी अधिकारी राम स्वरुप मीणा ने सिटी कोतवाली में दर्ज कराई ,घटने के अनुसार सिवाना पंचायत समिति के मजाल ग्राम पंचायत के ग्राम सेवक हंसा राम को विकास अधिकारी सिवाना द्वारा ऐ पी ओ कर उसका मुख्यालय जिला परिषद् बाड़मेर कर रखा था हंसाराम सुबह जिला परिशास्द कार्यालय पंहुचा साईं करने अधिकारी के चेंबर में गया जन्हा हजारी रजिस्टर रखा था उसने हजारी रजिस्टर की मांग की तो अधिकारी से देरी से आने का कारण पूछा इसी बात को लेकर दोनों में बहस हो गयी ताव में आये ग्राम सेवक ने अदिकारी को पीट दिया .ग्राम सेवक हंसा राम भील ने बताया की वह हजारी रजिस्टर में साईंन करने गया तो अधिकारी ने गाली गलौच की मैंने अधिकारी को अपशब्द नहीं कहने का निवेदन किया मगर अधिकारी गालिया देते रहे फिर मैंने उनका कोलर पकड़ लिया इतने मई अधिकारी ने मुझे पीटना शुरू कर दिया ,उसने स्वीकार किया की उसने शराब पी राखी हें .इधर अधिकारी राम स्वरुप मीणा ने बताया की ग्राम, सेवक ऐ पी ओ था उसने मेरे चेंबर में घुश कर मेरे साथ मारपीट की तथा कार्यालय में रखा कंप्यूटर तोड़ दिया कार्यालय की टेबल तोड़ दी सारा सामान अस्त व्यास कर उड़ा दिया ,उन्होंने बताया की ऐ पी ओ हपने से नाराज ग्राम सेवक ने मुझ पर जान से मरने की नियत से हमला किया ,पुलिस मौके पर आ गयी हें ग्राम सेवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा लिया हें ,तथा उसे मेडिकल जांच के लिए राजकीय अस्पताल भेजा हें.घटना की जानकारी मिलात्वे ही मुख्य कार्य कारी अधिकारी छगन लाल श्रीमाली ,एस ड़ी ऍम सी आर देवासी ,पुलिओस उप अधीक्षक अमृत लाल जीनगर मौके पर पंहुच गए थे .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें