मेधावी छात्रा चित्रा रतनू ने बढ़ाया जैसलमेर जिले का मान
गुजरात न्यायिक सेवा में चयन का कीर्तिमान
जैसलमेर, 10 मार्च/जैसलमेर जिले के बारठ गांव की मेधावी छात्रा चित्रा रतनू ने गुजरात न्यायिक सेवा में चयनित होकर जैसलमेर जिले का सम्मान बढ़ाया है। प्रतिभावान छात्रा चित्रा रतनू ने अत्यन्त प्रतिष्ठितगुजरात न्यायिक सेवा परीक्षा 2011 में चयन का गौरव हासिल किया है। प्रथम महिला प्रतिभागी के रूप में न्यायिक सेवा में प्रथम प्रयास में ही चित्रा ने बीसवां स्थान अर्जित कर अपूर्व कीर्तिमान कायम किया है। चित्रा रतनूराजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर से वर्ष 2009 में विधि की परीक्षा बेहतर अंकों के साथ उत्तीर्ण कर चुकी हैं।
होनहार चित्रा रतनू मूलतः जैसलमेर जिले के पोकरण क्षेत्र में स्थित बारठ का गांव निवासी बुधकरण रतनू की सुपुत्री हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा-दीक्षा अपने गांव में ही हुई। चित्रा की काफी पढ़ाई विभिन्न केन्द्रीयविद्यालयों में उन स्थानों पर हुई जहां उनके पिता का पदस्थापन भारतीय वायु सेना में रहा।
धीर-गंभीर स्वभाव की चित्रा बचपन से ही अत्यंत कुशाग्र एवं मेघावी रही हैं तथा तमाम परीक्षाओं में हमेशा अव्वल रही हैं। चित्रा ने वर्ष 2006 में एस.बी.के. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जैसलमेर से बी.एससी. प्रथमश्रेणी से उत्तीर्ण की। चित्रा के दादा भंवरदान रतनू बारठ का गांव ग्राम पंचायत के लगभग पन्द्रह वर्ष तक सरपंच रहे थे।
चित्रा रतनू ने अपनी सफलता का श्रेय अपने ताऊजी कैलाशदान रतनू एवं ताईजी श्रीमती लक्ष्मीकँवर रतनू को देते हुए बताया कि वे हमेशा उसके लिए प्रेरणा के स्रोत रहे हैं। कैलाशदान रतनू जहां वर्तमान मेंअजमेर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पर पर कार्यरत हैं, वहीं उनकी पत्नी श्रीमती लक्ष्मी रतनू अजमेर में ही व्याख्याता पद पर कार्यरत हैं।
अपने परिवारजनों एवं मित्रों में निशा के नाम से जानी जाने वाली चित्रा रतनू बताती हैं कि इस उपलब्धि के लिए उसकी पूर्व सहेली और वर्तमान में भाभी हेमलता उज्जवल का खूब योगदान रहा है जो कि इस समय जयपुरमें भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग में वैज्ञानिक पद पर कार्यरत हैं।
महिला शिक्षा की दृष्टि से प्रारंभ से ही अत्यन्त पिछड़े रहे जैसलमेर जिले की चित्रा रतनू प्रथम छात्रा हैं जिसने न्यायिक सेवा में सफलता का यह महत्त्वपूर्ण सोपान अर्जित किया है।
चित्रा रतनू के गुजरात न्यायिक सेवा में चयनित होने पर बारठ के गांव के साथ ही पोकरण क्षेत्र एवं चारण समाज के मध्य खुशी की लहर सी दौड़ गयी। अखिल भारतीय चारण समाज अध्यक्ष एवं अखिल भारतीयप्रशासनिक सेवा के अधिकारी सी.डी.देवल, चित्तौ़ड़ विधायक सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत, पूर्व राज्यसभा सदस्य ओंकारसिंह लखावत एवं प्रभा ठाकुर के साथ ही पूर्व जिला प्रमुख जैसलमेर नैनदान रतनू, बारठ का सरपंचनरपतदान रतनू तथा चारण समाज के सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों ने चित्रा को अपनी ओर से हार्दिक बधाई देते हुए उत्तरोत्तर प्रगति पथ पर अग्रसर होने की मंगल कामनाएं की हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें