युवक की हत्या कर शव झाडिय़ों में फेंका
देवीकोट व छोड़ के बीच मिले शव के हाथ पांव बंधे हुए थे
जैसलमेर/फतेहगढ़ उपखंड की ग्राम पंचायत देवीकोट व छोड़ की सरहद के बीच रविवार रात पुलिस को एक युवक का अज्ञात शव मिला। मृतक के हाथ व पांव रस्सी से बंधे हुए थे और मुंह खून से सना था। आशंका जताई जा रही है कि यह हत्या का मामला भी हो सकता है। किसी ने इस युवक की हत्या कर लाश को सुनसान इलाके में फैंक दिया। मृतक की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है।
देवीकोट चौकी प्रभारी गिरधरसिंह ने बताया कि रविवार रात्रि में क्षेत्र की गश्त करते समय देवीकोट व छोड़ की सरहद के बीच झाडिय़ों के नजदीक एक युवक की लाश मिली। उन्होंने बताया कि संभवतया किसी गाड़ी का ड्राइवर या खलासी हो सकता है। उसे देखने पर ऐसा लग रहा था कि किसी ने युवक के हाथ पांव बांधकर उसकी हत्या कर शव को इस इलाके में फैंक दिया है। मृतक की उम्र 28 वर्ष है। तलाशी लेने पर उसके कपड़ों से कुछ नहीं मिला।
घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गणपतलाल व सांगड़ थानाधिकारी ओमप्रकाश गोदारा मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। गोदारा ने बताया कि शव को मुर्दाघर में पहचान के लिए रखवा दिया गया है। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस ने धारा 302 व 201 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
आपसी रंजिश के चलते दुकान में आग लगाई
जैसलमेरआपसी रंजिश के चलते बडोड़ा गांव के एक व्यापारी की दुकान में दो लोगों ने आग लगा दी। आगजनी में लाखों रुपए का सामान जल कर खाक हो गया। अनोपसिंह पुत्र तेजसिंह निवासी बडोड़ा गांव ने पुलिस थाना जैसलमेर में रिर्पोट पेश कर बताया कि 10 मार्च को दुकान व आटा चक्की बंद करने के बाद जब वह घर गया तो अचानक ही शोर शराबे की आवाजें आई। जिस पर वह बाहर आया तो देखा कि चतुरसिंह पुत्र आसूसिंह का मकान जल रहा था। तभी अचानक जालम सिंह व नेपालसिंह पुत्र पदमसिंह दौड़ते हुए आए तथा सरियों से चक्की का दरवाजा तोड़ कर अंदर घुस गए तथा उसमें आग लगाकर वहां से भाग गए। हमने आग पर काबू पाने का प्रयास किया तथा जिला मुख्यालय पर फायरब्रिगेड को भी सूचित किया । लेकिन जब तक आग पर काबू पाते उतनी देर में डीजल चक्की, बिजली से चलने वाली चक्की, डीजल से भरा टीन, लगभग पांच क्विंटल अनाज सहित अन्य सामान जल कर खाक हो गया। पुलिस ने धारा 436, 427 के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की।
मारपीट कर बंधक बनाया
मोहनगढ़पुलिस थाना मोहनगढ़ में सोमवार को तुलसाराम ने रिर्पोट पेश कर बताया कि रविवार रात्रि ओमप्रकाश बिश्नोई के साथ तीन व्यक्तियों ने उससे मारपीट की तथा उसे सात घंटे तक बंधक बनाए रखा। रिर्पोट में बताया कि लाखा गांव के पास खेती करने वाला ओमप्रकाश बिश्नोई रविवार शाम करीब 4 बजे अपने चचेरे भाई के पुत्र की सगाई में जाने के लिए मंडाऊ जाने वाली बस में चढ़ रहा था। तभी किशन सिंह, उम्मेदसिंह व एक अन्य व्यक्ति ने उसके साथ मारपीट की तथा उसपर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की। मारपीट करने के बाद उसे ट्रैक्टर में डालकर अपने घर ले गए। जहां उसे बंधक बना कर रखा। रविवार रात्रि करीब 3 बजे ओमप्रकाश के रिश्तेदार जगमाल उसे छुड़ा कर लाए तथा सोमवार सुबह उसे मोहनगढ़ स्थित स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। ओमप्रकाश के सिर में गंभीर चोटें आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें