राजस्थान के बाड़मेर के बालोतरा इलाके में पुलिस ने प्रद्शंकारियो पर लाठीचार्ज कर खदेड़ा .इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तेनात
बाड़मेरराजस्थान के बाड़मेर जिले के बालोतरा में शनिवार दोपहर पुलिस लाठी चार्ज की घटना ने पुलिस पर फिर से सवाल खड़े कर दिए ! आरोपी की गिरफ्तारी की माग को लेकर प्रदशनकारी सडको पर जाम लगा रहे थे पुलिस ने प्रदशनकारी को खदेड़ने के लिए जमकर लाठिया भाजी और प्रद्शंकारियो को खदेड़ा फिर प्रद्शंकारियो ने जमकर हगामा किया और टायर जलाकर रास्ता जाम किया हालात को बिगड़ता देखे पुरे इलाके में अतरिक्त पुलिस बल तेनात किया गया है ]
राजस्थान के बाड़मेर में होली के दिन यहाँ पर रमेश माली नामक युवक को कुछ लोगो ने पीट पीट कर बेहोश स्थिति में घनी झाड़ियो में फैंक दिया था , जिसके बाद लोगो ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी दो दिन बाद तक नही हो पाई इस के चलते शनिवार दोपहर माली समाज के लोगो ने आरोपी ओम सिंह राजपुरोहित निवासी मनना वास को गिरफ़्तार करने की मांग को लेकर थाने के आगे प्रदर्शन किया लेकिन पुलिस ने उनकी मांगो पर विचार करने की बजाय उन पर लाठिय भांजनी शुरू कर दी !पुलिस ने प्रद्शंकारियो को लाठियों से मार मार कर भगा दिया और उसके बाद बालोतरा में बवाल मच गया हैं हालात यह हैं की लोगो ने सडको पर टायर जला कर पत्थर डाल कर रास्ते जाम कर दिए हैं और पुलिस के हाथ में अब कुछ नहीं बचा हैं ! मौके पर अब कई थानों की पुलिस जुट गई हैं पुरे इलाके तनाव के हालात है इस पुरे मामले में पुलिस कुछ भी नहीं बोलने को तयार नहीं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें