4 वर्ष की डिम्पल को पोलियो!
ब्यावर (अजमेर)।भले ही डब्ल्यूएचओ ने भारत का नाम पोलियोग्रस्त देशों की सूची से हटा दिया हो, लेकिन इससे इतर अजमेर जिले के ब्यावर में अमृतकौर चिकित्सालय में डिम्पल (4) के कथित रूप से पोलियो के लक्षण मिले हैं।
चिकित्सालय के पल्स पोलियो प्रभारी डॉ. मनोहर गुरनानी ने बताया कि बालिका के रक्त व मल के नमूने अहमदाबाद प्रयोगशाला जांच के लिए भिजवा दिए हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी। डिम्पल बलाड़ रोड स्थित शिव कॉलोनी में रहती है।
लड़खड़ाते हुए गिर पड़ी
डिम्पल गत 21 मार्च को घर में खेलते वक्त गिर गई। इस पर मां राधा ने उसके पैरों की मालिश की। अगले ही दिन डिम्पल बाथरूम में गिर गई और बुखार भी चढ़ा। जांच में चिकित्सक को डिम्पल के पैरों व हाथों की पकड़ कुछ कम होने के लक्षण दिखे और उसे अमृतकौर रेफर कर दिया।
ब्यावर (अजमेर)।भले ही डब्ल्यूएचओ ने भारत का नाम पोलियोग्रस्त देशों की सूची से हटा दिया हो, लेकिन इससे इतर अजमेर जिले के ब्यावर में अमृतकौर चिकित्सालय में डिम्पल (4) के कथित रूप से पोलियो के लक्षण मिले हैं।
चिकित्सालय के पल्स पोलियो प्रभारी डॉ. मनोहर गुरनानी ने बताया कि बालिका के रक्त व मल के नमूने अहमदाबाद प्रयोगशाला जांच के लिए भिजवा दिए हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी। डिम्पल बलाड़ रोड स्थित शिव कॉलोनी में रहती है।
लड़खड़ाते हुए गिर पड़ी
डिम्पल गत 21 मार्च को घर में खेलते वक्त गिर गई। इस पर मां राधा ने उसके पैरों की मालिश की। अगले ही दिन डिम्पल बाथरूम में गिर गई और बुखार भी चढ़ा। जांच में चिकित्सक को डिम्पल के पैरों व हाथों की पकड़ कुछ कम होने के लक्षण दिखे और उसे अमृतकौर रेफर कर दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें