जैसलमेर पुलिस की बड़ी कामयाबी 24 घंटों में संगीन वारदातों का पर्दाफाश
1.दिनांक 12.03.12 को सरहद छोड़ में देवा गांव निवासी ट्रक चालक नरपतसिंह की हत्या कर एन.एच. 15 के पास झाड़ियों के पास मृतक का शव डाला हुआ, मिलने पर स्थानीय राजपूत समाज के लोगों द्वारा पुलिस थाना जैसलमेर के सामने मुल्जिमान का पता लगाकर गिरफ्तारी की मांग रखी गई जिस पर मन पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई आई.पी.एस. के निर्देशानुसार श्री गणपतलाल अति0 पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में श्री बंशीलाल स्वामी पुलिस उप अधीक्षक जैसलमेर, श्री ओमप्रकाश गौदारा निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड़ मय थाना जाब्ता, प्रशिक्षु आर.पी.एस. श्री सुनील के. पंवार तथा पुलिस थाना कोतवाली जाब्ता द्वारा तत्परता बरतते हुए प्रकरण में 24 घंटों में मुल्जिमान को नामजद कर घटना में शरीक अभियुक्तगण महेन्द्र कुमार पुत्र राणाराम व स्वरूप राम पुत्र शंकरलाल जाति माली नि0 देवा को गिरफ्तार कर उनके कब्जा से मृतक का पर्स मय 16000/ नगदी, मोबाईल व हत्या करने में प्रयुक्त आलाऐ कत्ल लाठी बरामद कर मुल्जिमान को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
2.दिनांक 16.03.12 को प्रार्थी श्री जोगेन्द्रसिंह पुत्र श्री अर्जुनसिंह जाति बावरी नि0 अहमदपुरा जिला हनुमानग़ ने पुलिस थाना जैसलमेर में प्राथमिकी दर्ज करवाई कि दिनांक 14.03.12 की रात्रि में वह गफूर भटठा जैसलमेर में रिड़मलराम पुत्र जीवणाराम जाति मेघवाल नि0 चेलक हाल गफूर भटठा जैसलमेर की झौंपड़ी में वह व उसका पुत्र सौये हुए थे रात्रि में रिड़मलाराम व एक अन्य में मेरा एक बैग जिसमें 652000/ छः लाख बावन हजार रूपये नगदी व असल कागजात राशन कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र इत्यादि थे जो चुरा लिये हैं। जिस पर प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए मन पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशानुसार श्री सुनील के. पंवार प्रशिक्षु आर.पी.एस. मय श्री वीरेन्द्रसिंह नि.पु. थानाधिकारी व श्री चिमनाराम उ.नि. व पुलिस थाना जैसलमेर के द्वारा 24 घंटों में आरोपी रिड़मलराम पुत्र जीवणराम जाति मेघवाल नि0 चेलक हाल गफूर भटठा जैसलमेर व चम्पाराम पुत्र सालुराम उर्फ सिलुराम जाति मेघवाल नि0 कोहरा हाल पुलिस लाईन कच्ची बस्ती जैसलमेर को दस्तयाब कर उनके कब्जा से चोरी गई सम्पूर्ण चोरी की गई नगदी व असल कागजात बरामद कर पीड़ीत को राहत पहुंचाई। मुल्जिमान को न्यायालय में पेश किया जाकर चालान न्यायालय में पेश किया गया।
3.दिनांक 26.03.12 को प्रार्थी श्री रावताराम पुत्र श्री मांणकुराम जाति मेघवाल नि0 अम्बेडकर कोलोनी जैसलमेर ने पुलिस थाना जैसलमेर में प्राथमिकी दर्ज करवाई कि दिनांक 2526.03.12 मध्य रात्रि में मेरे भाई प्रहलादराम के गफूर भटठा जैसलमेर में स्थित मकान में अज्ञात चोरों द्वारा सेंधमारी करके सोने चांदी के गहने, अन्य घरेलु किमती सामान व नगदी चुरा ले गये हैं। जिस पर मन पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशानुसार श्री गणपतलाल आर.पी.एस. अति0 पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के नेतृत्व में श्री बंशीलाल स्वामी पुलिस उप अधीक्षक जैसलमेर, श्री सुनील के. पंवार आर.पी.एस. प्रशिक्षु, श्री वीरेन्द्रसिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर, श्री चिमनाराम उ.नि., श्री दुर्गाराम उ.नि., शोभसिंह सउनिए श्री रमेशकुमार मु.आ., श्री पे्रमशंकर मु.आ. 67, कानि. बालेन्द्रसिंह, गंगासिंह, माधोसिंह व अन्य जाब्ता की अलग अलग टीमें मामुर कर भरसक प्रयास कर घटना में शरीक अभियुक्तों 1. हरीश उर्फ गुटका पुत्र तेजाराम जाति प्रजापत उम्र 24 साल नि0 खींया पु.था. मोहनग़ हाल गफूर भटठा जैसलमेर 2. चुतराराम उर्फ ओमप्रकाश उर्फ ओमाराम पुत्र कुम्भाराम जाति भील उम्र 19 साल नि0 चक नं0 06 एन.डी. पु.था. अनूपग़ जिला गंगानगर हाल गफूर भटठा जैसलमेर,3. श्रीमति गंगा पत्नी मनफूलराम जाति सांसी उम्र 25 साल नि0 गफूर भटठा जैसलमेर।को जोधपुर में दस्तयाब किया गया हैं बाद अनुसंधान के गिरफ्तार किया गया। मुल्जिमान को श्रीमान सी.जे.एम. कोर्ट जैसलमेर में पेश किया गया जहां से 02 दिन का पी.सी. रिमाण्ड हांसिल किया गया हैं। जिनसे मुकदमा हाजा में माल मसरूका सोने, चांदी के गहने व अन्य सामग्री बरामदगी एवं अन्य चोरी नकबजनी के प्रकरणों में भी सफलता मिलने की उम्मीद हैं।
4.दिनांक 17.03.12 को प्रार्थी श्री सीताराम पुत्र श्री झाबरमल जाति जाट नि0 ़ाणी गुमानसिंह जिला सीकर ने पुलिस थाना जैसलमेर ने प्राथमिकी दर्ज करवाई कि दिनांक 16.03.12 की रात्रि में उसकी टवेरा गाड़ी नं0 आर.जे. 14 टी.बी. 4166 होटल मून लाईट के सामने खड़ी थी जो रामधन चौधरी व अन्य चुराकर ले गये हैं जिस पर प्रकरण में चोरी गये वाहन की सुरागरसी हेतु मन पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशानुसार श्री सुनील के. पंवार आर.पी.एस. प्रशिक्षु, श्री वीरेन्द्रसिंह नि.पु. थानाधिकारी थाना कोतवाली जैसलमेर, श्री प्रयाग भारती सउनि की टीम गठित कर मुल्जिम की मौजूदगी का पता लगाने हेतु उसके मोबाईल की कॉल डिटैल मंगवाई जाकर विश्लेषण किया जाकर श्री वीरेन्द्रसिंह नि.पु. थानाधिकारी कोतवाली जैसलमेर द्वारा जयपुर में मुल्जिम की मौजूदगी का पता लगाया जाकर श्री प्रयाग भारती स.उ.नि. मय कानि0 श्री भोलाराम, श्री जयराम को दस्तयाबी हेतु भेजा गया जिनके द्वारा प्रकरण में चोरी की टवेरा गाड़ी को मुल्जिम शंकर लाल पुत्र रघुनाथ चौधरी नि0 147 विकास नगर बी हीरापुरा जयपुर से बरामद किया गया हैं।
स्थायी वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया
श्रीमान मुख्य न्यायिक मजि0 न्यायालय जैसलमेर के प्रकरण स0 251/08 सरकार बनाम प्रताप सिंह मे 02 वर्ष से न्यायालय से जमानत के उपरांत फरार स्थायी वारंटी प्रताप सिंह पुत्र सोबरन सिंह जाति जाट नि0 नंगलाविधी (जागेटा) पुलिस थाना बलदेव जिला मथुरा उतर प्रदेश को श्री किशनाराम मु0आ0 89 द्वारा आज दिनांक 28.03.12 को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया गया। जहां से न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है।
पुलिस थाना रामग में अवैध हथकडी शराब बरामद, 01 गिरफतार
पुलिस थाना रामग के हल्खा क्षैत्र में कल 27.03.2012 को सत्यदेव आडा निपु,
थानाधिकारी पुलिस थाना रामग मय जाब्ता के दौराने गस्त जरिये मुखबिर सुचना मिलने पर अवैध रूप से हथकडी शराब अपने कब्जा में रखने पर सरहद नगो की ाणी से चिमनसिंह पुत्र चंदनसिंह नि0 चक 4 डीएमएस नगो की ाणी को गिरफतार किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें