शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2012

तीन नेशनल प्लेयर बन गए चोर

तीन नेशनल प्लेयर बन गए चोर
पटियाला। पंजाब पुलिस ने राष्ट्रीय स्तर के खिलाडियों और जालंधर के एक पुलिस अधिकारी के बेटे को कार चोरी और डकैती के आरोप में गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक तीनों ने फोच्र्यूनर नाम की एक गैंग बना ली थी। यह गैंग महंगी कारें और एसयूवी चुराती थी। जिन तीन राष्ट्रीय प्लेयर को गिरफ्तार किया गया है उनकी पहचान कबड्डी खिलाड़ी गुरजिंदर सिंह, भाला फेंक में गोल्ड मेडल हासिल करने वाले पवन कुमार, गोला फेंक प्लेयर अतिंदर विक्रम सिंह के रूप में हुई है।

गुरजिंदर का पंजाब पुलिस में सलेक्शन हो गया था लेकिन उसने ज्वाइन नहीं किया था।
पवन कुमार ने भाला फेंक के एशियन कैंप में हिस्सा लिया था। उसने तीन साल पहले बीएसएफ की नौकरी छोड़ दी थी। अतिंदर पटिलाया स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी का छात्र है।

अतिंदर ने गोला फेंक प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। मनदीप सिंह हेड कांस्टेबल का बेटा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गैंग का प्रमुख कम्प्यूटर इंजीनियर जतिंदर कुमार है। जतिंदर के साथी सुखदेव बिल्ला और सूरज प्रकाश फरार हैं।

ये लोग राज्य के विभिन्न इलाकों से होंडा, स्विफ्ट जैसी कारें चुराते थे। इनके पास से एक सफारी गाड़ी व दो अन्य कारें बरामद हुई है। इन सभी की चोरी की 11 वारदातों में तलाश थी। इन्होंने करीब 1 करोड़ 9 लाख रूपए के वाहन चुराए। इनको तेज गति से कारें चलाने का शौक था इसलिए चोरी का रास्ता अपना लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें