शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2012

मरु मेले पर बुकिंग फुल


मरु मेले पर बुकिंग फुल

विश्व विख्यात मरु महोत्सव के लिए सैलानियों में उत्साह

जैसलमेर  स्वर्णनगरी में 5 से 7 फरवरी तक मरु महोत्सव का आयोजन होगा। महोत्सव में राजस्थान व देश की अन्य संस्कृतियों से लबरेज कार्यक्रमों को देखने के लिए सैलानियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इन दिनों शहर की सभी होटलों में बुकिंग फुल हो गई है। पर्यटन व्यवसाय मानते हैं 4 से लेकर 10 फरवरी तक नो रूम की स्थिति बन चुकी है। वर्तमान में भी सैलानियों की आवक शुरू हो गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार मरु महोत्सव में रिकार्ड तोड़ देसी सैलानियों पहुंचेंगे। वहीं विदेशी सेलानी भी इस महोत्सव को देखने के लिए आतुर दिखाई दे रहे हैं।

छोटी बड़ी सभी होटलों में बुकिंग फुल: आगामी दिनों में जैसलमेर में हजारों की तादाद में सेलानी उमड़ेंगे। भीड़ भाड़ को देखते हुए सैलानियों ने अग्रिम बुकिंग करवा ली है जिसके चलतेे आगामी सप्ताह हाउस फुल की स्थिति बनी हुई है। छोटे से लगाकर बड़े होटलों में नो रूम की स्थिति बन चुकी है। वहीं सम व खुहड़ी के रिसोर्ट भी बुक हैं। पर्यटन व्यवसायियों के अनुसार इस बार मरु महोत्सव का रेस्पोंस काफी अच्छा दिखाई दे रहा है। होटल सूर्यागढ़ के मैनेजर अर्पित पंत के अनुसार बुकिंग हो चुकी है और मरु महोत्सव को देखने के लिए अच्छी संख्या में सैलानी यहां आएंगे। उन्होंने होटल में मरु महोत्सव के लिए दो नाइट का स्पेशल पैकेज रखा है। वहीं होटल हेरीटेज इन के एमडी नरेन्द्रसिंह बताते हैं कि इस बार देसी सैलानियों का काफी अच्छा रूझान है। रेणुका होटल के सुभाष पुरोहित के अनुसार टेलीफोन और मेल पर आगामी दिनों की बुकिंग हो चुकी है। सैलानी मरु महोत्सव के कार्यक्रमों के अनुसार ही बुकिंग करवा रहे हैं। देसी विदेशी सैलानियों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें