गुरुवार, 23 फ़रवरी 2012

इंद्रा विश्नोई की गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक

इंद्रा विश्नोई की गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक

जोधपुर। जोधपुर हाईकोर्ट ने गुरूवार को एएनएम भंवरी देवी मामले में आरोपी इंद्रा विश्नोई को राहत देते हुए उसकी गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगा दी। कोर्ट ने इंद्रा विश्नोई को पांच मार्च से पहले पेश होने को कहा है। बुधवार को कोर्ट मेे सुनवाई के दौरान इंद्रा के वकील ने गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की थी। इंद्रा के वकील ने कहा था कि उनकी मुवक्किल सीबीआई से सहयोग करने को तैयार है।

सीबीआई के बुलावे पर वह पहले भी पूछताछ के लिए पेश हो चुकी हैं लेकिन उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करना गलत है। इस पर कोर्ट ने कहा था कि वह अपने मुवक्किल को बता दें कि कब हाजिर हो सकती है। गौरतलब है कि सीबीआई भंवरी मामले में इंद्रा विश्नोई से छह बार पूछताछ कर चुकी है लेकिन बाद में गिरफ्तारी के डर से वह फरार हो गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें