राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने आरोपों से किया इंकार, कहा, आरोप साबित हो जाए तो सजा भुगतने को तैयार हूं
जयपुर.निजी सचिव की जमीन को बाड़मेर में अवाप्ति से मुक्त कराने में नियमों को दरकिनार करने के आरोपों से जूझ रहे राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने पूरे मामले पर सफाई दी है।
राजस्व मंत्री ने बुधवार को कैबिनेट की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि निजी सचिव सहित किसी को कोई फायदा नहीं पहुंचाया है। उन्होंने ने कहा कि आरोप तो आप चाहे किसी पर भी लगा दीजिए। मेरे पर लगा एक भी आरोप साबित हो जाए तो जो कहे वो सजा भुगतने को तैयार हूं।
भाजपा की ओर से लोकायुक्त जांच की मांग के सवाल पर उन्होंने कहा कि लोकायुक्त क्या किसी से भी जांच करवा लीजिए, मैं तैयार हूं। एक प्रतिशत भी आरोपों में सच्चाई मिल जाए तो कोई भी सजा भुगतने को तैयार हूं।
गौरतलब है कि राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी के निजी सहायक की जमीन को अवाप्ति से मुक्त कराने में मंत्री की भूमिका के खुलासे के बाद भाजपा ने इसकी लोकायुक्त से जांच कराने और मंत्री से इस्तीफे की मांग की थी।
राजस्व मंत्री ने बुधवार को कैबिनेट की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि निजी सचिव सहित किसी को कोई फायदा नहीं पहुंचाया है। उन्होंने ने कहा कि आरोप तो आप चाहे किसी पर भी लगा दीजिए। मेरे पर लगा एक भी आरोप साबित हो जाए तो जो कहे वो सजा भुगतने को तैयार हूं।
भाजपा की ओर से लोकायुक्त जांच की मांग के सवाल पर उन्होंने कहा कि लोकायुक्त क्या किसी से भी जांच करवा लीजिए, मैं तैयार हूं। एक प्रतिशत भी आरोपों में सच्चाई मिल जाए तो कोई भी सजा भुगतने को तैयार हूं।
गौरतलब है कि राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी के निजी सहायक की जमीन को अवाप्ति से मुक्त कराने में मंत्री की भूमिका के खुलासे के बाद भाजपा ने इसकी लोकायुक्त से जांच कराने और मंत्री से इस्तीफे की मांग की थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें