फरार इन्द्रा की सम्पत्ति खंगाल रही सीबीआई
जोधपुर। भंवरीदेवी प्रकरण में वांछित इन्द्रा विश्नोई सीबीआई के लिए चुनौती बनती जा रही है। परिजनों पर दबाव व तलाशी के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है। ऎसे में उसकी सम्पत्ति कुर्क करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। सीबीआई ने मंगलवार को विधायक मलखान सिंह के पुत्र महेन्द्र से रामसिंह मेमोरियल ट्रस्ट के बारे में पूछताछ की।
इन्द्रा एएनएम भंवरीदेवी की राजदार है। सीबीआई इस मामले में उसका महत्वपूर्ण रोल मान रही है। इन्द्रा पिछले करीब तीन माह से लापता है और उसे 10 फरवरी तक पेश होने के निर्देश दिए गए हैं। इन्द्रा पर दबाव डालने के लिए सीबीआई ने लूणी, बिलाड़ा, बासनी व कुछ अन्य स्थानों से सम्पत्तियों का ब्यौरा मंगवाया है। जिसके आधार पर सूची बनाकर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।
नोटिस देकर बुलाया : मलखान के घर महेन्द्र को तलब करने के लिए सीबीआई सुबह रातानाडा स्थित घर गई व लिखित में नोटिस दिया। महेन्द्र को पूछताछ के लिए जल्द से जल्द सर्किट हाउस पहुंचने के निर्देश दिए गए।
ट्रस्ट के कागजात मांगे : रामसिंह विश्नोई मेमोरियल ट्रस्ट की संरक्षक अमरीदेवी है। ऎसा माना जा रहा है कि इन्द्रा ने कुछ सम्पत्ति ट्रस्ट में शामिल की है। इसके लिए सीबीआई ने महेन्द्र से पूछताछ की तथा ट्रस्ट सम्बन्धी कागजात भी लिए। उधर लूनी विधायक मलखान सिंह की माता अमरी देवी को पूछताछ के लिए बुलाने पर विश्नोई समाज का विरोध झेल रही सीबीआई के खिलाफ मंगलवार को वकीलों ने भी गुस्सा जताया।
खेतासर नहीं हुए पेश
प्रकरण में पूछताछ के लिए शम्भूसिंह खेतासर सीबीआई के सामने पेश नहीं हो रहे हैं। वह तीन दिन पूर्व जैसलमेर रोड पर मड़ला के पास कार पलटने से जख्मी हो गए थे। उन्होंने सीबीआई के नोटिस का जवाब देते हुए जानकारी दी है कि वे सड़क हादसे में जख्मी होने के कारण गुजरात के किसी अस्पताल में भर्ती हैं। स्वस्थ होने के बाद वे उपस्थित हो जाएंगे। उधर, तिलवासनी सरपंच व मलखान सिंह के चचेरे भाई छोगाराम विश्नोई का भी पता नहीं चल पाया है।
जोधपुर। भंवरीदेवी प्रकरण में वांछित इन्द्रा विश्नोई सीबीआई के लिए चुनौती बनती जा रही है। परिजनों पर दबाव व तलाशी के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है। ऎसे में उसकी सम्पत्ति कुर्क करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। सीबीआई ने मंगलवार को विधायक मलखान सिंह के पुत्र महेन्द्र से रामसिंह मेमोरियल ट्रस्ट के बारे में पूछताछ की।
इन्द्रा एएनएम भंवरीदेवी की राजदार है। सीबीआई इस मामले में उसका महत्वपूर्ण रोल मान रही है। इन्द्रा पिछले करीब तीन माह से लापता है और उसे 10 फरवरी तक पेश होने के निर्देश दिए गए हैं। इन्द्रा पर दबाव डालने के लिए सीबीआई ने लूणी, बिलाड़ा, बासनी व कुछ अन्य स्थानों से सम्पत्तियों का ब्यौरा मंगवाया है। जिसके आधार पर सूची बनाकर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।
नोटिस देकर बुलाया : मलखान के घर महेन्द्र को तलब करने के लिए सीबीआई सुबह रातानाडा स्थित घर गई व लिखित में नोटिस दिया। महेन्द्र को पूछताछ के लिए जल्द से जल्द सर्किट हाउस पहुंचने के निर्देश दिए गए।
ट्रस्ट के कागजात मांगे : रामसिंह विश्नोई मेमोरियल ट्रस्ट की संरक्षक अमरीदेवी है। ऎसा माना जा रहा है कि इन्द्रा ने कुछ सम्पत्ति ट्रस्ट में शामिल की है। इसके लिए सीबीआई ने महेन्द्र से पूछताछ की तथा ट्रस्ट सम्बन्धी कागजात भी लिए। उधर लूनी विधायक मलखान सिंह की माता अमरी देवी को पूछताछ के लिए बुलाने पर विश्नोई समाज का विरोध झेल रही सीबीआई के खिलाफ मंगलवार को वकीलों ने भी गुस्सा जताया।
खेतासर नहीं हुए पेश
प्रकरण में पूछताछ के लिए शम्भूसिंह खेतासर सीबीआई के सामने पेश नहीं हो रहे हैं। वह तीन दिन पूर्व जैसलमेर रोड पर मड़ला के पास कार पलटने से जख्मी हो गए थे। उन्होंने सीबीआई के नोटिस का जवाब देते हुए जानकारी दी है कि वे सड़क हादसे में जख्मी होने के कारण गुजरात के किसी अस्पताल में भर्ती हैं। स्वस्थ होने के बाद वे उपस्थित हो जाएंगे। उधर, तिलवासनी सरपंच व मलखान सिंह के चचेरे भाई छोगाराम विश्नोई का भी पता नहीं चल पाया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें