बुधवार, 8 फ़रवरी 2012

डर्टी पिक्चर देखने वाले मंत्रियों के इस्तीफे

डर्टी पिक्चर देखने वाले मंत्रियों के इस्तीफे

बेंगलूरू। विधानसभा में पॉर्न साइट देखकर लोकतंत्र को शर्मसार करने वाले कर्नाटक के तीन मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है। बुधवार सुबह भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में मंत्री लक्ष्मण सावडी, सीसी पाटिल जे. कृष्णा पालेमर ने इस्तीफे सौंपे। मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा ने तीनों के इस्तीफे मंजूर कर राज्यपाल के पास भेज दिए। भाजपा आलाकमान ने मंत्रियों से इस्तीफा देने को कहा था।


सावडी के पास को-ऑपरेटिव और पाटील के पास महिला एवं बाल विकास मंत्रालय का प्रभार है। दोनों मंत्री बीजापुर जिले में हाल ही में पाकिस्तानी झंडा फहराए जाने को लेकर चल रही गर्मा-गर्म बहस के दौरान पॉर्न फिल्म देखने में लगे हुए थे। इन दोनों के क्लोज अप शॉट्स टीवी चैनलों पर मंगलवार शाम प्रसारित हुए, जिससे सनसनी फैल गई।

टीवी विजुअल्स के अनुसार सावडी के मोबाइल फोन पर पॉर्न फिल्म चल रही थी और दोनों मंत्री उसे देख रहे थे। राज्य विधानसभा में पहली बार ऎसी घटना सामने आई है। चैनलों पर वीडियो चलने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सावडी के घर के बाहर प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने बीजेपी के इन दोनों मंत्रियों की हरकत को शर्मनाक बताते हुए उन्हें तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है। उधर, भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने दोनों मंत्रियों का इस्तीफा मांग लिया है।

खुद फंसे तो तीसरे मंत्री को भी लपेटा

मामला सामने आने पर दोनों मंत्रियों ने अपने साथी पर्यावरण एवं बंदरगाह मंत्री जे. कृष्णा पालेमर का नाम लिया। सावडी और पाटील ने कहा कि मोबाइल पालेमर का है। विपक्ष के नेता सिद्धरमैया तथा जद (एस) नेता वाईएसवी दत्ता ने दोनों मंत्रियों के इस्तीफे की मांग की। कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष के.जी बोपैया ने घटना को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच डीजी इंटेलीजेंस को सौंपते हुए जल्द रिपोर्ट मांगी है।


मैं और सावडी मोबाइल पर विदेशी महिला से बलात्कार का वीडियो देख रहे थे। वीडियो को खोलने के तुरंत बाद ही मैंने सावडी को मोबाइल फोन बंद करने के लिए कह दिया था। सीसी पाटील

मैं उडूपी में हुई रेव पार्टी का वीडियो देख रहा था। सदन में मोबाइल का उपयोग गलत है, लेकिन मैं इस मामले से जुड़े कुछ तथ्यों की जानकारी जुटाने के इरादे से ही ऎसा कर रहा था । लक्ष्मण सावडी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें