शनि दिनांक 8 फरवरी को 9 बजकर 33 मिनट से वक्री हो जाएगा। शनि तुला राशि में ही रहेगा। शनि की ये वक्री स्थिति इसी राशि में 19 मई तक बनी रहेगी। फिर वह कन्या राशि में चला जाएगा। कन्या में ही दिनांक 26 जून से मार्गी हो जाएगा तथा 1 अगस्त से पुन: तुला राशि में आ जाएगा। विभिन्न पचांगों के अलग-अलग मत हो सकते हैं।
उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पंडित मनीष शर्मा के अनुसार शनि का वक्री होने का प्रभाव जनजीवन पर भी पड़ेगा। विशेषकर 19 मई से 1 अगस्त 2012 के मध्य में वक्री शनि का प्रभाव ज्यादा दिखाई देगा। इसके अलावा यह केवल प्राकृतिक प्रभावों में अपना असर दिखाएगा। शनि का तुला राशि में वक्री होना तूफान, चक्रवात, भूकंपन, बाढ़ आदि से हैरान करेगा। जनता को मंहगाई का सामना कर पड़ सकता है। इसके अलावा यह व्यक्तिगत जीवन में यह किसी को परेशान नहीं करेगा। जिन राशियों में शनि का ढैय्या या साढ़ेसाती चल रही है उन्हें भी मामुली राहत होगी।
19 मई से 1 अगस्त के मध्य शनि कन्या राशि में आने से सिंह, कन्या, तुला पर साढ़ेसाती एवं मिथुन एवं कुंभ पर पुन: शनि के ढैय्या का प्रभाव रहेगा। वृश्चिक, कर्क एवं मीन उसके प्रभाव से मुक्त हो जाएगी।
यह स्थिति कैसी रहेगी इन राशियों के लिए, जिन पर सीधा असर पड़ेगा शनि का...
सिंह-लाभकारी।
कन्या- मिश्रित।
तुला-परिश्रम से लाभ।
मिथुन-सम्मान, यात्रा।
कुंभ- धन प्राप्ति, जमीन से लाभ।
उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पंडित मनीष शर्मा के अनुसार शनि का वक्री होने का प्रभाव जनजीवन पर भी पड़ेगा। विशेषकर 19 मई से 1 अगस्त 2012 के मध्य में वक्री शनि का प्रभाव ज्यादा दिखाई देगा। इसके अलावा यह केवल प्राकृतिक प्रभावों में अपना असर दिखाएगा। शनि का तुला राशि में वक्री होना तूफान, चक्रवात, भूकंपन, बाढ़ आदि से हैरान करेगा। जनता को मंहगाई का सामना कर पड़ सकता है। इसके अलावा यह व्यक्तिगत जीवन में यह किसी को परेशान नहीं करेगा। जिन राशियों में शनि का ढैय्या या साढ़ेसाती चल रही है उन्हें भी मामुली राहत होगी।
19 मई से 1 अगस्त के मध्य शनि कन्या राशि में आने से सिंह, कन्या, तुला पर साढ़ेसाती एवं मिथुन एवं कुंभ पर पुन: शनि के ढैय्या का प्रभाव रहेगा। वृश्चिक, कर्क एवं मीन उसके प्रभाव से मुक्त हो जाएगी।
यह स्थिति कैसी रहेगी इन राशियों के लिए, जिन पर सीधा असर पड़ेगा शनि का...
सिंह-लाभकारी।
कन्या- मिश्रित।
तुला-परिश्रम से लाभ।
मिथुन-सम्मान, यात्रा।
कुंभ- धन प्राप्ति, जमीन से लाभ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें