बिना परमिट पिस्टल बरामद, तीन ओर गिरफतार
जैसलमेर पुलिस अधीक्षक ममता बिश्नोई जिला जैसलमेर के निर्देशनुसार अवैध रूप हथियार रखने वालो के विरूद्ध पुलिस थाना जैसलमेर की गई कार्यवाही में आज को जरिये मुखबीर की सूचना अनुसार दौराने गस्त श्री विरेन्द्रसिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली मय टीम श्री चिमनाराम उ.नि. मय श्री शोभसिंह सउनि, हैड कानि0 श्री प्रेमशंकर कानि0 बालेन्द्रसिंह, गंगासिंह, माधोसिंह, चालक श्री अकबरखां के मुल्जिम हबीबखॉ पुत्र हाजी इलमदीन मुसलमान नि0 हिन्दालगोल पुलिस थाना फलोदी जिला जोधपुर व भजनलाल पुत्र केशराराम जाति विश्नोई नि0 धोलिया पुलिस थाना पोकरण को यूनियन चौराहा से 03 किलोमीटर आगे म्याजलार रोड से गिरफतार किया गया तथा दौराने पुछताछ दोनो ने कबूल किया कि 01 पिस्टल जोकि उनके साथी के पास है जिस पर पुलिस थाना के जाब्ते द्वारा दोनो मुलजिमो के साथी को दोनो की निशानदेही पर मिठेखॉ उर्फ गफूरखॉ मुसलमान नि0 ब्बि पाडा जैसलमेर जयनारायण व्यास कॉलोनी से गिरफतार कर उनके कब्जा से बिना लाईसेंस, अवैध रूप से रखी पिस्टल बरामद कर आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। अनुसंधान जारी है।
एनॉर कॉन कम्पनी की साईड से ताम्बे चोरी के अपराधी को गिरफ्तार कर केबल
बरामद
जैसलमेर जिले में चोरी की वारदातो पर रोक लगाने एवं चारो को पडने के लिए जिला
पुलिस अधीक्षक ममता बिश्नोई द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियो,थानाधिकारियो को दिये गये निर्देशो पर
पुलिस थाना जैसलमेर द्वारा चोरो के विरूद्ध बडी कार्यवाही करते हुऐ दिनांक 04.01.12 को श्री
पेहपसिंह सुरक्षा अधिकारी एनॉर कॉन कम्पनी जैसलमेर ने प्राथमिकी दर्ज करवाई कि सरहद
जोधा की साईड से दिनांक 25.12.11 की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा टावर नम्बर 54 से केबल
चोरी कर ली हैं इस सिलसिले में प्रकरण सं0 11/12 धारा 136 विद्युत अधिनियम में दर्ज कर
माल मुल्जिमान की सुरागरसी हेतु श्री वीरेन्द्रसिंह नि.पु. मय जाब्ता श्री शोभसिंह सउनि, श्री
प्रयाग भारती सउनि, कानि0 बालेन्द्रसिंह, गंगासिंह व जाब्ता द्वारा प्रयास कर मुल्जिमान पठानराम
पुत्र लाभूराम भील नि0 कीता व नवीन पुत्र ईश्वरलाल जाति खटीक उम्र 20 साल नि0 आरपी.
कोलोनी जैसलमेर को दस्तयाब कर गहन पुछताछ की गई तो जुर्म स्वीकार किया जिस पर
मुल्जिमान की ईतलानुसार 05 किलो ताम्बे की तार बरामद की गई तथा शेष माल व अन्य
चोरी के प्रकरणों में माल मसरूका के बारे में गहन पुछताछ जारी हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें