शनिवार, 4 फ़रवरी 2012

मिशेल ओबामा के शाही अंदाज अंतर्वस्त्र खरीदने में ही 50,000 डॉलरखर्च

जरा सोचिए कि आपकी बीवी या प्रेमिका ने जो ब्रा पहनी हुई है, उसकी अधिकतम कीमत कितनी होगी? सोच लिया। कहां तक पहुंच पाए? सौ-दो सौ, हजार-दो हजार..लेकिन मिशेल ओबामा के शाही अंदाज को सुनकर आप चकित रह जाएगें। अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने अंडरगार्मेंट्स खरीदने में ही 25 लाख रूपए खर्च कर दिए। मिशेल ने पिछले वर्ष लिंगरी ब्रांड एजेंट प्रोवोकेटर से अंतर्वस्त्र खरीदने में ही 50,000 डॉलर (लगभग 25 लाख रूपए) खर्च कर दिए।
 

बकौल डेली टेलीग्राफ मिशेल ने एजेंट प्रोवोकेटर के मेडिसन एवेन्यू (न्यूयार्क) से अंतर्वस्त्रों की खरीददारी की। मिशेल की खरीददारी के कारण ब्रांड की सेल में 12 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।



हालांकि एजेंट प्रोवोकेटर के सीईओ गैरी होगार्थ ने मिशेल द्वारा अंतर्वस्त्रों पर हजारों डॉलर खर्च करने के मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है और व्हाइट हाउस प्रेस सेकेट्री जे कार्ने ने भी इसका खंडन किया है।



गौरतलब है कि वर्ष 2006 में अमेरिकन अदाकारा केटी होम्स ने भी अपनी शादी के वस्त्र खरीदने में 3000 अमेरिकी डॉलर खर्च कर दिए थे। इन कपड़ों में उनके मंहगे कपड़ों से लेकर अंतर्वस्त्र भी शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें