पर्थ. विराट कोहली (77 रन) और सचिन तेंडुलकर (48 रन) की बेहतरीन पारियों के बूते टीम इंडिया ने कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज के दूसरे मैच में श्रीलंका को 4 विकेट से हरा दिया। श्रीलंका द्वारा दिए 234 रन के लक्ष्य को भारतीय बल्लेबाजों ने 20 गेंदें शेष रहते ही हासिल कर लिया। रवींद्र जडेजा 24 और आर अश्विन 30 रन बनाकर नाबाद रहे।
सस्ते में आउट हुए धोनी, रैना और रोहित शर्मा
टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर सस्ते में आउट हुआ। रोहित शर्मा जहां महज 10 रन बना सके, वहीं रैना ने 24 रन की पारी खेली। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बस एक चौका लगाकर धम्मिका प्रसाद की गेंद पर आउट हुए।
कोहली का अर्धशतक
धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए वनडे करियर का चौथा अर्धशतक पूरा किया।
अर्धशतक से चूके सचिन
भारतीय टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर दुर्भाग्यपूर्ण तरह से आउट हुए। सचिन एंजलो मैथ्यूज की गेंद को बैकफुट पर जाकर खेलने के प्रयास में बोल्ड हो गए। गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर स्टंप्स पर जा लगी। सचिन 48 रन बनाकर आउट हुए।
सहवाग 10 रन बनाकर आउट
भारतीय पारी का आगाज सचिन तेंडुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने किया। लेकिन सहवाग अधिक देर तक मैदान पर नहीं टिक सके। वो मलिंगा की गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हुए। कुलसेखरा ने दौड़ते हुए एक बेहतरीन कैच लपककर सहवाग को पवेलियन की राह दिखायी।
भारत के सामने 234 रन की चुनौती
ऑफ स्पिनर आर अश्विन की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत ने श्रीलंकाई पारी को 233 रन तक सीमित रखा है। पर्थ के वाका मैदान पर हो रहे मुकाबले में श्रीलंका ने भारत के सामने 234 रनों की चुनौती रखी है।
श्रीलंका के लिए दिनेश चांडीमल ने 64 रन और दिलशान ने 48 रन की पारी खेली। एंजलो मैथ्यूज 33 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारत के लिए आर अश्विन ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके। जहीर खान को 2 और विनय कुमार व जडेजा को 1-1 विकेट मिले।
चला अश्विन की फिरकी का जादू
श्रीलंकाई बल्लेबाज अश्विन की फिरकी में फंस गए। महेला जयवर्धने और थिसारा परेरा के बाद अर्धशतक लगाने वाले दिनेश चांडीमल भी ऑफ स्पिन समझने में नाकाम रहे। चांडीमल 64 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर स्टंप आउट हुए। हालांकि ये श्रीलंका की तरफ से टॉप स्कोरर रहे।
जयवर्धने को अश्विन ने किया आउट
ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने सीरीज का पहला विकेट चटकाते हुए महेला जयवर्धने को आउट किया। जयवर्धने 23 रन बनाकर आउट हुए।
जडेजा ने छीना दिलशान का अर्धशतक
रवींद्र जडेजा ने फिरकी का कमाल दिखाते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे तिलकरत्ने दिलशान को चलता किया। दिलशान कट शॉट खेलने के प्रयास में विराट कोहली को कैच थमा बैठे। एक गेंद पहले ही कोहली ने रन आउट का प्रयास किया था, लेकिन उनका थ्रो सटीक नहीं रहा। दिलशान 48 रन बनाकर आउट हुए।
जहीर खान ने फिर किया वार
जहीर खान ने टीम को दूसरी सफलता दिलाते हुए पूर्व कप्तान कुमार संगकारा को विकेट के पीछे लपकवाया। संगकारा 26 रन बनाकर आउट हुए। आउट होने से पहले संगकारा और दिलशान के बीच 62 रन की साझेदारी हुई।
जहीर ने दिया पहला झटका
जहीर खान ने पहला विकेट झटकते हुए उपुल थरंगा को पहली स्लिप पर खड़े सचिन तेंडुलकर के हाथों कैच करवाया। थरंगा 4 रन बनाकर आउट हुए।
टॉस - श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
टीम कॉम्बिनेशन
भारतीय एकादश में दो बदलाव किए गए हैं। सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के स्थान पर वीरेंद्र सहवाग को शामिल किया गया है। तेज गेंदबाज जहीर खान की भी एकादश में वापसी हुई है। इस कारण राहुल शर्मा को बाहर बैठना पड़ा है।
टीमें इस प्रकार से हैं-भारत - वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंडुलकर, विराट कोहली, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, विनय कुमार, प्रवीण कुमार और जहीर खान।श्रीलंका - दिलशान, उपुल थरंगा, कुमार संगकारा, चांडीमल, महेला जयवर्धने, एंजलो मैथ्यूज, थिसारा परेरा, नुवान कुलसेखरा, लासिथ मलिंगा, धम्मिका प्रसाद और थिरिमने।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें