कुम्भलगढ़ महोत्सव का रंगारंग आगाज
कुंभलगढ़। राजस्थान के अभेद्य दुर्ग "कुम्भलगढ़" में तीन दिवसीय कुम्भलगढ़ महोत्सव का शनिवार को रंगारंग आगाज हुआ। जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में इस महोत्सव की शुरूआत रणभेरी की विशेष धुन और महाराणा कुंभा की शौर्य गाथा के बीच हुई।
उद्घाटन समारोह में राजस्थानी लोक कला की अनुठी प्रस्तुतियों में बाड़मेर की लाल आंगी गेर के अलावा बारां का चकरी नृत्य और जोधपुर की कलाकारों ने कालबेलिया नृत्य प्रस्तुतियां आकष्ाüण का केन्द्र रहीं। इस अवसर पर विशेष खेल प्रतियोगिताओं में देशी-विदेशी सैलानियों की सक्रिय भागीदारी रही।
कुंभलगढ़। राजस्थान के अभेद्य दुर्ग "कुम्भलगढ़" में तीन दिवसीय कुम्भलगढ़ महोत्सव का शनिवार को रंगारंग आगाज हुआ। जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में इस महोत्सव की शुरूआत रणभेरी की विशेष धुन और महाराणा कुंभा की शौर्य गाथा के बीच हुई।
उद्घाटन समारोह में राजस्थानी लोक कला की अनुठी प्रस्तुतियों में बाड़मेर की लाल आंगी गेर के अलावा बारां का चकरी नृत्य और जोधपुर की कलाकारों ने कालबेलिया नृत्य प्रस्तुतियां आकष्ाüण का केन्द्र रहीं। इस अवसर पर विशेष खेल प्रतियोगिताओं में देशी-विदेशी सैलानियों की सक्रिय भागीदारी रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें