बुधवार, 11 जनवरी 2012

पोकरण में सरपंच एवं ग्राम सेवक के विरूद्ध धोखाधडी के मुकदमे दर्ज


पोकरण में सरपंच एवं ग्राम सेवक के विरूद्ध धोखाधडी के मुकदमे दर्ज


जैसलमेर जैसलमेर जिले के पोकरण थाना क्षेत्र में एक सरोपंच सहित ग्रामसेवक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया पुलिस कप्तान ममता विश्नोई ने बताया की रामचन्द्र पुत्र चैनसुख व्यास नि0 पोकरण हाल ग्राम सेवक गोमट एवं इस्माईल खॉ पुत्र बच्चूखॉ हाल सरपंच गोमट के द्वारा आवास योजना में सरकारी धन का दुरूपयोग करने व अपने चहेतो को लाभ पहॅूचाने पर दोनो के विरूद्ध प्रार्थी दीनमोहम्मद पुत्र ईस्माईलखॉ मुसलमान नि0 गोमट एवं मंजूरदीन पुत्र अंता मोहम्मद मुसलमान नि0 गोमट द्वारा आज दिनांक 11.01.2012 को पुलिस थाना पोकरण में रिपोर्ट पेश करने पर ग्राम सेवक एवं सरपंच के विरूद्ध थाना में धारा 420 भादस के तहत धोखाधडी का मुकदमा दर्ज किया। श्री हमीरसिंह उनि पुलिस थाना पोकरण द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है।


दुर्घटना में दो जवान घायल

पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में जैसलमेरबाडमेर रोड पर जैसलमेर जैसलमेर से बीएसएफ जा रही टैक्सी को बोलरो सं0 आरजे 15 टीए 0111 के चालक द्वारा लापरवाही व तेजगति से चलाकर टक्कर मारने से टैक्सी चालक हजाराम पुत्र बालाराम भील नि0 चूना की ाणी जैसलमेर व टैक्सी में सवार बीएसएफ के दो जवान घायल हो गये। तीन जैर इलाज स्थानिय चिकित्सालय में भर्ती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें