शुक्रवार, 27 जनवरी 2012

सांसद का नाम देख बिफरे विधायक

सांसद का नाम देख बिफरे विधायक

बालोतरा। बायतु विधायक सोनाराम चौधरी और क्षेत्रीय सांसद हरीश चौधरी के बीच छत्तीस का आंकड़ा बुधवार को कलह की वजह बन गया। एक उद्घाटन समारोह में शरीक होने आए बायतु विधायक सोनाराम को शिलापिका पर सांसद का नाम इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने भरे मजमे में हंगामा खड़ा कर दिया। अधिकारियों को इस गुस्ताखी के लिए सरे समारोह आड़े हाथों लिया।

ग्राम पंचायत संाभरा में बुधवार को राजीव गांधी सेवा केन्द्र भवन का उद्घाटन था। समारोह आयोजक ग्राम पंचायत ने शिला पिका पर बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद हरीश चौधरी का नाम लिखवाया था। हालांकि वे यहां शरीक नहीं हुए। समारोह के अन्य अतिथि जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर,पचपदरा विधायक मदन प्रजापत, प्रधान श्रीमती जमनादेवी गोदारा आदि भी यहां नहीं पहुंचे।

ग्राम पंचायत सांभरा पंचायत समिति बालोतरा के क्षेत्रान्तगर्त है,लेकिन विधानसभा क्षेत्र बायतु है। समारोह अध्यक्ष बायतु विधायक सोनाराम चौधरी तय समय पर यहां पहुंच गए। कुछ समय तक सारा कुछ ठीक चलता रहा,लेकिन शिलापिका के अनावरण का समय आया,माहौल बदल गया।शिलापिका पर क्षेत्रीय संासद हरीश चौधरी का नाम देखते ही विधायक का गुस्सा सातवे आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने वहां खड़े अधिकारियों को काफी खरी खोटी सुनाई।

नदारद के नाम क्यों
मुख्यमंत्री का निर्देश है कि राजीव गांधी सेवा केन्द्रों का उद्घाटन जिला प्रभारी या क्षेत्रीय विधायक करें। समारोह मे जो व्यक्ति मौजूद नहीं है,उसके नाम लिखा जाना गलत है।
सोनाराम चौधरी विधायक, बायतु

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें