शुक्रवार, 20 जनवरी 2012

देशी कट्टा दिखाकर की थी डकैती

देशी कट्टा दिखाकर की थी डकैती

आरोपियों को रखा बापर्दा, अन्य की तलाश में पुलिस

सायला थाना क्षेत्र के जीवाणा गांव के एक पेट्रोल पंप पर गत दिनों हुई लूट की वारदात का सायला पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके कब्जे से डकैती में प्रयुक्त वाहन भी जब्त किया है, वहीं शेष आरोपियों की तलाश जारी है। फिलहाल, सभी आरोपियों को बापर्दा रखा गया है। थाना प्रभारी सुमेरसिंह राठौड़ के अनुसार जालमपुरा निवासी पदमाराम पुत्र मेहराराम चौधरी ने रिपोर्ट पेश कर बताया था कि ९ जनवरी रात करीब तीन बजे उसके भाई धनरूपाराम चौधरी के जीवाणा स्थित मैसर्स चौधरी फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप पर बोलेरो में सवार ७-८ जनों ने सेल्समैन कांतिलाल व बदाराम को डरा धमकाकर करीब दस हजार रुपए, एक टीवी और मोबाइल लूट लिया था।
घटना के बाद पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ और पुलिस उप अधीक्षक देवकिशन शर्मा के निर्देश पर एएसआई अनिल चौधरी, कांस्टेबल हीरालाल राजपुरोहित व गोकाराम चौधरी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम ने लोहावट, भोजासर व मथानिया व ओसिया में जगह-जगह आरोपियों की तलाश की। मोबाइल के टॉवर लोकेशन के आधार पर पुलिस ने चौहानों का बेरा रिडमलसर निवासी पुखराज पुत्र गंगाराम मेघवाल को दस्तयाब कर पूछताछ की। कड़ी पूछताछ करने पर उसने पलिंदा पुलिस थाना लोहावट निवासी खेराजराम पुत्र माणकराम जाट, अरटियावास दसोड़ी पुलिस थाना जाम्बा निवासी पवन कुमार उर्फ पपिया पुत्र किशनराम जाट, चौहानों का बेरा रिड़मलसर पुलिस थाना भोजासर निवासी किशनाराम पुत्र हड़मानाराम जाट, राणेसर पुलिस थाना भोजासर निवासी ओमप्रकाश पुत्र पाबूराम, मेरिया पुलिस थाना लोहावट निवासी पपूराम पुत्र चौथाराम मेघवाल, जाखन पुलिस थाना ओसिया निवासी आनंदसिंह पुत्र संग्रामसिंह राजपूत और सिराणा निवासी लूणसिंह पुत्र नारायणसिंह राजपूत के साथ मिलकर डकैती करना कबूल किया। जिसके बाद पुलिस ने लूट के अन्य आरोपी खेराजराम, पवन कुमार, किशनाराम, ओमप्रकाश व पपूराम को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया। साथ ही डकैती में प्रयुक्त वाहन को भी जब्त किया गया। सभी आरोपियों को बापर्दा रखा गया है। पुलिस ने शेष आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। इस वारदात के खुलासे में लोहावट थाना प्रभारी देरावरसिंह भाटी, भोजासर थाना प्रभारी बंशीलाल व मथानिया थाना प्रभारी का भी सहयोग रहा।

पेट्रोल पंप लूट मामले में छह आरोपी गिरफ्तार






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें