शनिवार, 21 जनवरी 2012

सोनिया, प्रियंका, राहुल पर हमले करवा सकती है आईएसआई

 

नई दिल्‍ली. खुफिया ब्‍यूरो (आईबी) को सूचना मिली है कि चुनाव प्रचार के दौरान कुछ नेताओं पर आईएसआई हमले करवा सकती है। इसके मद्देनजर आईबी ने चुनाव वाले राज्‍यों के पुलिस प्रमुखों को उन नेताओं की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा है, जिन्‍हें एसपीजी सुरक्षा मिली हुई है। इनमें कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल हैं।

आईबी को सूचना मिली है कि पाकिस्‍तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई नेपाल में अपने कारिंदों के संपर्क में है। वह उन कारिंदों को चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं पर हमले करने के लिए तैयार कर सकती है।


प्रचार के लिए जाने वाले एसपीजी सुरक्षा प्राप्‍त नेताओं में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल हैं। आईबी ने जेड प्‍लस सुरक्षा प्राप्‍त करीब दर्जन भर नेताओं की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा है।

एक अंग्रेजी अखबार ने यह खबर देते हुए सरकारी सूत्र के हवाले से बताया है कि नेताओं को भी सलाह दी गई है कि वे रोड शो के दौरान जनता की भीड़ से जहां तक हो सके बचें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें