शनिवार, 7 जनवरी 2012

मुखबिर देंगे बिटिया की खबर

मुखबिर देंगे बिटिया की खबर

भरतपुर  गर्भधारण पूर्व और प्रसव पूर्व निदान तकनीक लिंग चयन प्रतिषेध अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन में जन सहयोग प्राप्त करने की दृष्टि से मुखबिर योजना प्रारंभ की गई है।

जिला कलक्टर गौरव गोयल ने जिले में मुखबिर योजना के प्रभावी उपयोग की आवश्यकता पर जोर देते हुए बताया कि 2001 की जनगणना में जहां लिंगानुपात 909 था वहीं वर्ष 2011 में यह 26 अंक गिरकर 833 रह गया जो चिंतनीय है। उन्होंने बताया कि प्रारंभ की गई मुखबिर योजना के तहत गैर कानूनी तौर पर लिंग परीक्षण एवं कन्या भ्रूण हत्या जैसे कार्यो में संलिप्त व्यक्ति व चिकित्सकों के संबंध में सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखते हुए सूचना सही पाए जाने पर उसे पुरस्कार दिया जाएगा ताकि गैर कानूनी कार्यो में संलिप्त व्यक्तियों व चिकित्सकों को दंडित कराया जा सके।

उन्होंने कहा कि गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक के दुरुपयोग को रोकने और भ्रूण का लिंग परीक्षण कर बेटियों को जन्म लेने से रोकने की दृष्टि से आमजन से सूचना प्राप्त कर दोषी व्यक्तियों को दंडित किया जा सकेगा। जिला कलक्टर गोयल ने बताया कि मुखबिर के रूप में लिंग परीक्षण की शिकायत सत्य पाए जाने पर उस व्यक्ति को 25 हजार रुपए की राशि पुरस्कार में प्रदान की जाएगी और उस प्रकरण में अभियुक्त के विरुद्घ आरोप विरचित होने के पश्चात 25 हजार रुपए का अतिरिक्त पुरस्कार दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें