जोधपुर.सीबीआई ने बुधवार को भाजपा के पूर्व नेता व पिछली बार मदेरणा के सामने ओसियां से विधानसभा का चुनाव लड़ने वाले शंभूसिंह खेतासर को सर्किट हाउस बुलाया। खेतासर से पूरे दिन गहन पूछताछ की गई। बताया जाता है कि सीबीआई को संदेह है कि भंवरी के अपहरण के बाद हुए आंदोलनों में खेतासर ने सहयोग किया था। इसके अलावा भंवरी और मदेरणा की आपत्तिजनक सीडी के सौदे के संबंध में भी उनसे पूछताछ की जा सकती है।
इंद्रा-रेशमाराम का सुराग नहीं लगा:
सीबीआई को अब लूणी विधायक मलखानसिंह की बहन इंद्रा विश्नोई और उसके सहयोगी रेशमाराम की तलाश है। ये दोनों भी करीब ढाई माह से फरार हैं और उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हो चुके हैं। पिछले चार दिन से इन दोनों की भी सरगर्मी से तलाश की जा रही है, मगर उनका सुराग नहीं लगा है।
इंद्रा-रेशमाराम का सुराग नहीं लगा:
सीबीआई को अब लूणी विधायक मलखानसिंह की बहन इंद्रा विश्नोई और उसके सहयोगी रेशमाराम की तलाश है। ये दोनों भी करीब ढाई माह से फरार हैं और उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हो चुके हैं। पिछले चार दिन से इन दोनों की भी सरगर्मी से तलाश की जा रही है, मगर उनका सुराग नहीं लगा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें