गुरुवार, 5 जनवरी 2012

न्यूड सीन नहीं करना चाहतीं पॉर्न स्टार

भले ही सनी लिओन पॉर्न स्टार हैं , लेकिन वह बॉलिवुड में न्यूड पोज नहीं देना चाहतीं। सनी लिओन के इस कदम से बॉलिवुड में उनकी एंट्री खटाई में पड़ती नज़र आ रही है। SUNNY.jpg 
दरअसल , सनी बॉलिवुड की फिल्मों के लिए कपड़े नहीं उतारना चाहतीं , लेकिन पिछले दिनों पूजा भट्ट ने ' जिस्म 2 ' को लेकर मीडिया से जो बातें की हैं , उसका एक ही मतलब है और वह यह कि फिल्म में न्यूडिटी होगी। और अगर यही फिल्म का सच है और सनी न्यूड न होने पर अड़ी रहती हैं , तो वह फिल्म से आउट हो सकती हैं।



बेशक पूजा भट्ट सनी के पॉर्न स्टार के स्टेटस को कैश करना चाहती हैं और यही वजह है कि उन्होंने इस फिल्म में उन्हें लेने का मन बनाया है। ऐसे में वह चाहती हैं कि सनी फिल्म के फर्स्ट सीन में ही न्यूड पोज दें। पूजा की कंपनी फिशआई नेटवर्क ने हाल में एक न्यूड फोटो शूट किया है , जिसमें एक मॉडल ट्रांसपैरंट शीट के नीचे लेटी है।फिल्म मेकर्स ने बताया कि यह शूट सनी लिओन के फर्स्ट लुक के लिए तैयार किया गया है। यही नहीं , महेश व पूजा सनी से इस सीन के बारे में डिस्कस कर चुके हैं।

लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि सनी ने अभी फिल्म साइन नहीं की है और वह शर्तों से हट सकती हैं। हालांकि महेश कहते हैं कि कॉन्ट्रैक्ट रेडी है और सनी व पूजा में इसे लेकर बात चल रही है। जाहिर है , अगर सनी न्यूड होने के लिए तैयार नहीं होती हैं , तो वह फिल्म से बाहर भी हो सकती हैं।



सोर्स का कहना है कि अगर सनी इस प्रॉजेक्ट को साइन नहीं करतीं , तो भट्ट कैंप की सेकंड चॉइस मल्लिका सहरावत होंगी। और जहां तक फाइनल पोस्टर की बात है , तो वह उस हिरोइन के साथ तैयार होगा , जो इस फिल्म में काम करेगी।

गौरतलब है कि भट्ट कैंप पोस्टर को लेकर पहले भी एक्सपेरिमेंट कर चुके हैं। आपको याद होगा कि ' जिस्म 'फिल्म की हिरोइन बिपाशा बसु के पोस्टर में उनकी लेग्स को शहद में दिखाया गया था। चूंकि अब फिल्म में सनी लिओन को लेने की चर्चा है , इसीलिए इसे इतना हॉट बनाया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें