अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर
बाड़मेर की आम जनता ने पोस्टकार्ड अभियान को हाथो हाथ लिया ,
लिखे सेकड़ो पोस्ट कार्ड बाड़मेर राजस्थानी भाषा को मान्यता के लिए
बाड़मेर में अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर तथा मोटियार परिषद् के संयुक्त तत्वाधान में चलाये जा रहे म्हारी जुबान रो खोलो तालो पोस्ट कार्ड अभियान को आज बाड़मेर की जनता बने हाथो हाथ ले सेकड़ो पोस्ट कार्ड राष्ट्रपति ,प्रधान मंत्री तथा सांसद को लिख राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता देने की हुंकार भरी .समिति संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की शुक्रवार को समिति द्वारा अंहिंसा चौराहे पर म्हारी जबाब रो खोलो तालो पोस्ट कार्ड अभियान चलाया गया अभियान में आम जनता ने जबरदस्त उत्साह दिखात्ये हुए सेकड़ो की तादाद में पोस्ट कार्ड लिख राजस्थानी भाषा को मान्यता देने की गुहार केंद्र सरकार से की .उन्होंने बताया की मोटियार परिषद् के नगर अध्यक्ष रमेश सिंह उइंदा के नेतृत्व में विजय कुमार ,महेंद्र कुमार ,प्रकाश सिंह पाली ,दुर्गादास राठोड ,रहमान जायादु ,ने आम जनता को राजस्थानी भाषा की मान्यता के लिए चलाये जा रहे पोस्ट कार्ड अभियान की विस्तृत जानकारी देकर राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता के बारे में बताया गया ,अंहिंसा चौराहे पर सेकड़ो नागरिक ,,युवा साथी पोस्ट कार्ड अभियान में सम्मिलित होने पहुंचे तथा जोश के साथ पोस्ट कार्ड लिखे ,शहरी क्षेत्र में आम जनता को राजस्थानी भाषा की संवेधानिक मान्यता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पोस्ट कार्ड अभियान चलाया जा रहा हे.अंहिंसा चौराहे पर पोस्ट कार्ड लिखने आने वालो का तांता लगा रहा सभी बड़े उत्साह के साथ पोस्ट कार्ड लिख रहे थे समिति के पाटवी रिड़मल सिंह दांता ने बताया की पोस्ट कार्ड अभियान के तहत अब तक पचीस हज़ार से अधुइक पोस्ट कार्ड लिखे गए हें पहले चरण में पचास हज़ार पोस्ट कार्ड लिखने का लक्ष्य रखा हे ,शहर के प्रत्येक वार्ड में पोस्ट कार्ड अभियान चलाया जाएगा. अभियान में विजय कुंमार .देवी चौधरी ,अनिल सुखानी ,इन्द्र प्रकाश पुरोहित ,सकू देवी संत ,प्रकाश जोशी आदी ने अपना योगदान दिया ,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें