विकास ही सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता.......खां
बाडमेर, 6 जनवरी। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री अमीन खां ने कहा है कि राज्य सरकार की विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा बिना किसी भेदभाव के सर्वागीण विकास करवाया जा रहा है। वह भाुक्रवार को जिला परिशद की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर ने की।
इस अवसर पर अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सदभावना के आधार पर सभी का विकास कर रही है तथा जनहित के आधार पर विकास कार्य करवाए जा रहे है। उन्होने बताया कि अल्पसंख्यकों तथा सीमावर्ती क्षेत्रों का विकास सरकार प्राथमिकता के आधार पर कर रही है।
खां ने जिले मे राश्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना के तहत पर्याप्त संख्या में कार्य स्वीकृत करने के निर्दो दिए ताकि लोगो को समय पर रोजगार मिल सके। इस अवसर पर अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को निर्दो दिए कि जिले में सभी क्षतिग्रस्त सडकों का विस्तृत सर्वे करवा लिया जाए तथा क्षतिग्रस्त सडकों में प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना में गारन्टी अवधि में निर्मित सडकों को संबंधित ठेकेदार से दुरस्त करवाया जाए तथा अन्य को पी.डब्ल्यू.डी एवं संबंधित कार्यकारी एजेन्सी द्वारा दुरस्त करवा लिया जाए।
इस अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विोश योजना की बारीरियों से जन प्रतिनिधि अच्छी तरह से वाकिफ हो जाए ताकि लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने में अपनी सकि्रय भागीदारी निभा सकें। उन्होने क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का सत्यापन जनप्रतिनिधियों से कराने को कहा। बैठक में अधिकाां सदस्यों ने क्षतिग्रस्त सडकों की मरम्मत कराने की मांग की। विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी, मेवाराम जैन, कानसिंह कोटडी, मदन प्रजापत ने भी अपने क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सडकों को तुरन्त करवाने को कहा। बैठक मे राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल भी उपस्थित थे।
बैठक के प्रारम्भ में मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली ने गत बैठक की कार्यवाही विवरण प्रस्तुत किया जिसका अनुमोदन कर दिया गया। इसके अलावा वशर 201112 की अतिरिक्त वाशिर्क कार्य योजना, वशर 201213 की वाशिर्क कार्य योजना, तेहरवां वित आयोग योजना तथा निर्बन्ध राि योजना वशर 201112 की वाशिर्क कार्य योजना का अनुमोदन किया गया।
0-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें