शनिवार, 28 जनवरी 2012

चिंकारा शिकार मामले में तीन गिरफ्तार


चिंकारा शिकार मामले में तीन   गिरफ्तार 


बाड़मेर बाड़मेर जिले के धोरी मन्ना थाना क्षेत्र  में एक चिंकारा के मारे जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में धोरीमन्ना पुलिस ने तीन जानो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चिंकारा का शव तथा दो पुराणी खाले बरामद की हें ,पुलिस ने बरामद चिंकारा के शव का पोस्ट मार्टम करा मुक़दमा वन्य जीव सरंक्षण अधिनियम के तहत दर्ज किया हे ,धोरीमन्ना थाना अधिकारी मूलाराम ने बताया की शनिवार सुबह धोरीमन्ना की सरहद में संदिग्ध लोगो द्वारा चिंकारा के शिकार की सूचना मिलाने पर ,संदिग्ध वाहन रुकवा कर तलाशी लेने पर उसमे रखा चिंकारा का शव बरामद किया ,साथ ही राखी चिंकारा की दो पुरानी खाले भी बरामद की ,उन्होंने बताया की इस मामले में रेशमाराम भील ,सुखाराम मिरासी तथा मोहम्मद खान मिरासी को गिरफ्तार कर लिया,इनके खिलाफ वन्य जीव सरंक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हें  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें