चार जिलों की टीमें करेगी बाड़मेर के टांकों का अध्ययन
बाड़मेर,21 जनवरी। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत बाड़मेर जिले में टांका निर्माण से जुड़ी प्रकि्रया एवं उपयोगिता से जुड़े विविध पहलूओं का चार जिलों की टीमें अध्ययन करेगी। इसके लिए चारों जिलों से मुख्य कार्यकारी अधिकारी के नेतृत्व में टीमें बाड़मेर आएगी। यह टीमें अध्ययन के उपरांत जिला कलेक्टर एवं ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग को रिपोर्ट देगी।
आयुक्त एवं शासन सचिव तन्मय कुमार ने एक आदेश जारी कर बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर एवं प्रतापग़ से अध्ययन दल बाड़मेर जिले में टांका निर्माण,उपयोगिता के बारे में अध्ययन करने के लिए भेजने के निर्देश दिए है। चार जिलों से आने वाली इन टीमों में संबंधित जिले के मुख्य कार्यकारी अधिकारी/अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता, विकास अधिकारी एवं तीन सरपंच शामिल होंगे। इन दलों के ठहरने एवं भ्रमण के समय वाहन की सुविधा जिला कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक की ओर से उपलब्ध कराई जाएगी। इस अध्ययन दल पर होने वाला व्यय नरेगा योजना के तहत उपलब्ध प्रशासनिक व्यय से उपलब्ध कराया जाएगा। जबकि सरपंचों का यात्रा भत्ता संबंधित पंचायत समिति से वहन किया जाएगा। प्रत्येक जिले की टीमें बाड़मेर जिले तीनतीन दिन भ्रमण कर नरेगा टांकों के निर्माण की समस्त प्रकि्रया एवं उपयोगिता का अध्ययन करेगी।
iss kam mein to imandari rakhenge aisi ummid hai
जवाब देंहटाएं