गुरुवार, 5 जनवरी 2012

मॉल में कैमरे ने पकड़ी 'लव, सेक्स और चोरी'

नई दिल्ली।। रिलायंस कंपनी ने एम्बिएंस मॉल स्थित अपने शोरूम में मैनेजर के खिलाफ अमानत में खयानत का केस दर्ज कराया है। जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरे ने चोरी की फुटेज के साथ मैनेजर और उसकी मित्र की अश्लील हरकतों की रिकॉर्डिंग भी दिखा दी। manager in cctv.jpg 
यह घटना वसंत कुंज में हुई। यहां एम्बियंस मॉल के ग्राउंड फ्लोर पर 'रिलायंस ब्रैंड्स लिमिटेड कंपनी' का मैसर्स डीजल स्टोर्स है। रिलायंस के मैनेजर (रिटेल ऑपरेशंस) सन्मति भार्ज ने डीजल स्टोर के मैनेजर के खिलाफ 11 लाख रुपये की हेराफेरी का केस दर्ज कराया।

सन्मति ने पुलिस को बताया कि मैनेजर स्टोर के कर्मचरियों का हेड था। एक महिला कर्मचारी ने उसकी हरकतों के बारे में कंपनी को खबरदार किया था। इसके बाद कंपनी ने पिछले कई महीनों की सीसीटीवी फुटेज चेक की।

सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग देखकर कंपनी के अधिकारी हैरान रह गए। उन्होंने पुलिस को लिखकर दिया है कि इस रिकॉर्डिंग में स्टोर के अंदर मैनेजर और एक युवती के बीच अश्लील हरकतें भी रिकॉर्ड हो गईं।

डीजल स्टोर के कर्मचारियों ने इस युवती को इस शोरूम से ग्रे कलर की स्कर्ट और ग्रे टी शर्ट पहनकर बाहर जाते देखा था। उसके साथ मैनेजर भी शोरूम के कपड़े पहनकर बाहर चला गया। इसकी खबर भी मैनेजमेंट को दी गई।

सीसीटीवी ने मैनेजर को शोरूम के सामानों को अपने निजी सामान से अदलाबदली करते हुए भी देखा। इसके अलावा शोरूम के कैश से रकम निकालते हुए भी मैनेजर की फुटेज रिकॉर्ड कर ली गईं। एक कर्मचारी ने उसे बगैर बिल दिए 13 हजार रुपये का माल बेचते भी देखा।

सन्मति भार्ज के मुताबिक, मैनेजर ने डीजल स्टोर के कर्मचारी गंधर्व भटेजा को भी कंपनी के सामान और रकम पर हाथ साफ करने के लिए उकसाया, लेकिन भटेजा ने ऐसा नहीं कर मैनेजमेंट को खबर कर दी। इसके बाद पूरे सबूत और कर्मचारियों के लिखित बयान लेकर रिलायंस ब्रैंड्स लिमिटेड की ओर से वसंत कुंज (नॉर्थ) थाने में कंप्लेंट की।

पुलिस ने सोमवार को मैनेजर और उसकी मित्र युवती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। पुलिस ने बताया कि तहकीकात की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें