गुरुवार, 19 जनवरी 2012

चौधरी के घर बार-बार क्यों जाते थे मदेरणा, सच जानने में जुटी सीबीआई!

जोधपुर.सीबीआई बुधवार सुबह अजमेर के पूर्व जिला प्रमुख और पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा के करीबी रामस्वरूप चौधरी के किशनगढ़ स्थित घर पहुंची। बताया जाता है कि सीबीआई ने उनसे करीब 4 घंटे तक पूछताछ की और बाद में उन्हें जयपुर ले गई। मदेरणा पहले अजमेर के प्रभारी मंत्री थे और रामस्वरूप चौधरी से उनके पुराने संबंध हैं। वे अक्सर किशनगढ़ में उनके यहां रुकते थे।  
भंवरी के अपहरण से मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए जाने से पहले मदेरणा तीन बार चौधरी के पास आए थे और एक बार बाद में। भंवरी भी किशनगढ़ की रहने वाली थी, इसलिए वे उसे भी जानते थे। माना जा रहा है कि भंवरी और मदेरणा की मुलाकातों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए सीबीआई उनसे पूछताछ कर रही है। चौधरी से पहले भी दो बार पूछताछ हो चुकी है। हालांकि, चौधरी ने किसी तरह की पूछताछ से इनकार किया है। उनका कहना है कि सीबीआई टीम के सदस्य निजी मिलने वाले थे, इसलिए घर आए थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें