शनिवार, 28 जनवरी 2012

भीख दान चरण बालोतरा ब्लोक अध्यक्ष वैष्णव जिला सह संयोजक मनोनीत


अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर 


भीख दान चरण बालोतरा ब्लोक अध्यक्ष वैष्णव जिला सह संयोजक मनोनीत 

बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर  द्वारा जिले मे राजस्थानी भाषा को मान्यता के लिए चलाये जा रहे अभियान को पुरे जिले मई संचालित करने के उद्देश्य से आज जिला पाटवी रिदमल सिंह दंता ने बालोतरा ब्लोक अध्यक्ष और जिला सह संयोजक पद पर मनोंय किया हें जिसके चलते अभियान को बल मिलेगा .


जिला संयोजक्ल चन्दन सिंह भाटी ने बताया की बालोतरा ब्लोक में राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के ब्लोक अध्यक्ष पद पर भीख्दान चरण और जिला सह संयोजक पद पर अनिल वैष्णव को जिला पाटवी द्वारा मनोनीत किया गया हें ,भा टी ने बताया की जिला पाटवी ने नियुक्ति पत्र जारी कर ब्लोक अध्यक्ष भीख्दान चरण को सात दिवस में कार्य कारिणी के गठन के निर्देश दिए हें साथ ही राजस्थानी मोटियार परिषद् ,राजस्थानी महिला परिषद् ,राजस्थानी चिंतन परिषद् तथा राजस्थानी खेल परिषद् के ब्लोक अध्यक्षों की नियुक्ति के साथ कार्यकारिणी के गठन के निर्देश दिए हें 

,उन्होंने बताया की बालोतरा में जल्द राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता दिलाने के उद्देश्य से म्हारी जुबान रो खोलो तालो पोस्ट कार्ड अभियान चलाया जा कर महामहिम राष्ट्रपति ,प्रधान मंत्री ,गृह मंत्री तथा सांसद को पोस्ट कार्ड लिखे जायेंगे ,उन्होंने बताया की बालोतरा ,सिवाना तथा पचपदरा से प्रथम चरण में बीस हज़ार पोस्ट कार्ड लिखने का लक्ष्य निर्धारित किया हें ,ब्लोक अध्यक्ष को निर्देश दिए गए हें की राजस्थानी भाषा के क्षेत्र में ज्ञाताओ को मुहीम से जोड़ा जाए ,.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें