गुरुवार, 19 जनवरी 2012

अग्निपथ के कंचा से डर गए संजय

26 जनवरी को रिलीज होने वाली फिल्म अग्निपथ में अपनी सूजी हुई आंखों और डरावने चेहरे से लोगों की प्रशंसा पाने वाले संजय दत्त अपने इस खलनायक कंचा के रूप से खुद भी डर गए । करण जौहर की फिल्म "अग्निपथ" में संजय दत्त ने खलनायक कंचा का किरदार निभाया है। जिसमें वह गंजे, भारी भरकम शरीर, बाहों पर टैटू चिपकाए, बाएं कान पर चांदी का एक छल्ला पहने काले कपड़ों में नजर आएंगे। 
गौरतलब है कि ऋतिक रौशन ने इस फिल्म में विजय दीनानाथ का किरदार निभाया है। वहीं इस किरदार को मूल फिल्म "अग्निपथ" में अमिताभ बच्चन ने निभाया था।

संजय ने का कहना है कि समस्या यह है कि देश उससे प्यार करता है और ऎसा देखकर आश्चर्य होता है कि लोग उससे प्यार करते हैं। उन्होंने बताया कि जब वह नागपुर और इंदौर गए तो लोग कंचा कंचा चिल्ला रहे थे। ऎसे में संजय ने कहा कि कंचा में अपने बुरे पक्ष को देख कर वह खुद डर गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें