शुक्रवार, 6 जनवरी 2012

बल्‍ले से कुचला गया था भंवरी का सिर, सीबीआई को मिले सुबूत

जोधपुर. भंवरी देवी के कथित कत्ल के मामले में सीबीआई के हाथ कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। सीबीआई 30 गोताखोरों की मदद से जोधपुर से 100 किलोमीटर दूर जलोड़ा गांव के पास राजीव गांधी नहर में सुबूतों की तलाश करवा रही है, जिसके पास भंवरी को जलाए जाने की बात कही जा रही है।
 
राजस्थान पुलिस के गोताखोरों को नहर से कट्टे, छुरा, बेस बॉल का बल्ला और जली हुई हड्डी मिली है। सीएफएसएल के वैज्ञानिकों ने सभी सुबूतों की सीलबंद कर दिया है। इन्हें जांच के लिए फॉरेंसिक लेबोरेटरी भेजा जाएगा।

गोताखोरों के हाथ लगा बल्ला कंटीले तारों से लपेटा हुआ है। जानकारों का मानना है कि ऐसा कातिलों ने यह सोचकर किया होगा कि इससे सिर कुचलने में मदद तो मिलेगी ही साथ ही इससे बल्ला नहर के तल में समा जाएगा। यह बल्ला महिपाल मदेरणा और मलखान सिंह के खिलाफ एक अहम सुबूत साबित हो सकता है। बताया जा रहा है कि इस बल्‍ले का इस्‍तेमाल भंवरी का सिर कुचलने के लिए किया गया हो सकता हे।

सूत्रों के मुताबिक भंवरी को ठिकाने लगाने वाली विशनाराम के गैंग ने 1 सितंबर की पूरी रात भंवरी के शव को कथित तौर पर मुरड़ के खड्ढे में जलाया। सुबह तक पूरी तरह शव जलाने के बाद राख नहर में फेंक दी। दूसरी रात जले हुए स्थान की मिट्टी भी खोदकर नहर में बहा दी और आरोपियों ने भंवरी को मारने वाले हथियार भी इसी नहर में फेंक दिए।

सीबीआई भंवरी की हत्या के आरोपी गैंग के दो सदस्यों को नहर के पास ले गई, जहां भंवरी देवी को कथित रूप से जलाया गया था। सूत्रों के मुताबिक उन दोनों ने सीबीआई को बताया कि भंवरी देवी के सिर पर बल्ले से वार करने के बाद उन लोगों ने बल्ले को नहर में फेंक दिया था।
बीते साल एक सितंबर को भंवरी देवी के गायब होने के करीब चार महीने बाद सीबीआई ने बीते बुधवार को उस जगह की पहचान की थी, जहां नर्स को अगवा करके कथित तौर पर जलाया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें