अवैध रूप से डोडा पोस्त रखने वाला गिरफतार
जैसलमे र जैसलमेर पुलिस ने अवेध रूप से डोडा पोस्ट रखने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने बताया की थाना जैसलमेर में गुरूवार को जरिये मुखबिर इतिला मिली कि गुलाबसिंह पुत्र बीरमसिंह राजपुरोहित निवासी बालासर पुलिस थाना शिव हाल चांदन अपनी चांधन बस स्टेण्ड पर स्थित किराये की दूकान में अवैध रूप से डोडापोस्त बैचने का धंधा करता है तथा अभी भी उसके पास डोडापोस्त भारी मात्रा में मिल सकती हैं। उक्त इतिला पर श्री विरेन्द्रसिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर मय सउनि शोभसिंह, हैड कानि0 श्यामसिंह तथा कानि0 गंगासिंह, बालेन्द्रसिंह व उगमाराम तथा ड्राईवर जगरूपराम द्वारा चांधन बस स्टेण्ड पहॅूच गुलाबसिंह की दूकान पर दबिश देकर दूकान की तलाशी ली जिस पर गुलाबसिंह की दूकान में रखे अवैध डोडापोस्त 30 किलोग्राम बरामद किया जाकर मुलजिम गुलाबसिंह को धारा 8/15 एनडी एण्ड पीएस एक्ट के तहत गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया। अग्रिम अनुसंधान श्री बंशीलाल वृताधिकारी जैसलमेर कर रहे है। मोटरसाईकिल चोर बारह घण्टे से पहले पुलिस की गिरफ्त में
जैसलमेर जैसलमेर पुलिस ने मुस्तैदी तथा तत्परता दिखाते हुए एक मोटर सायकिल चोर को वारदात के बारह घंटे के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने बताया की थाना जैसलमेर में गुरूवार को को प्रार्थी जितेन्द्रसिंह पुत्र छगनसिंह मेहता नि0 चाचा पाडा जैसलमेर ने एक रिपोर्ट पेश की कि अज्ञात चोर द्वारा उसकी मोटर साईकिल चोरी कर ली गई है, जिस पर पुलिस थाना जैसलमेर में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान जीतसिंह हैड कानि0 को सौंपा गया जिस पर जीतसिंह हैड कानि0 ने मुस्तेदी से अनुसंधान कर अज्ञात मुलजिम दूर्जनसिंह पुत्र बेतसिंह नि0 गिराब को गिरफतार कर उससे संघन पुछताछ कर चोरी की गई मोटरसाईकिल बराबद कर चोरी का खुलाशा किया। अनुसंधान जारी है।
शांति भंग के आरोप तीन व्यक्ति गिरफतार
जैसलमेर जैसलमेर जिले में अलग अलग थाना क्षेत्र में पुलिस ने तीन जानो को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया हें पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने बताया की पुलिस थाना झिझनियाली के हल्खा क्षैत्र में कल दिनांक 05.01.2012 को लडाईझगडे पर उतारु मलियाखान पुत्र अलुखान उम्र 50 साल नि0 बम्भारा को हैड कानि0 बाबुसिंह पुलिस थाना झिझनियाली मय जाब्ता व पुलिस थाना सांकडा के हल्खा क्षैत्र में लडाईझगडे पर उतारु रेवंतसिंह पुत्र भंवरसिंह राजपुत उम्र 30 साल नि. सांकडा को श्री गंगाराम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना सांकडा मय जाब्ता एवं पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में लडाईझगडे पर उतारु शंकरसिंह पुत्र भीखसिंह नि0 जैसलमेर को हैड कानि0 श्री ओमाराम पुलिस थाना जैसलमेर मय जाब्ता द्वारा शांति भंग के आरोप में धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया।
चोरी की नियम से घर में घूसने वाला गिरफतार
पुलिस थाना जैसलमेर में कल दिनांक 0501-2012 को प्रार्थी बहादुरराम पुत्र हरखाराम भील नि0 गफूरभट्टा जैसलमेर ने पेश थाना होकर रिपोर्ट दी की रात के अंधेरे में मोहनराम भील मेरे घर में चोरी की नियम से घूसा लेकिन मेरे जाग जाने के कारण वह भाग गया जिसकी रिपोर्ट पर तत्काल कार्यवाही करते हुए श्री पीराराम उनि प्रभारी गॉधी कॉलोनी चौकी, पुलिस थाना जैसलमेर द्वारा मोहनराम भील को गिरफतार किया गया। पुछताछ जारी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें