शनिवार, 21 जनवरी 2012

दिल्ली के राजपथ पर ‘आमेर का किला!

clip


गणतंत्र दिवस की झांकी परेड के लिए आमेर के किले को चुना गया जयपुर के ऐतिहासिक आमेर के किले की झांकी गणतंत्र दिवस परेड के लिए अंतिम रूप से चयनित हो गई है। रक्षा मंत्रालय ने औपचारिक रूप से झांकी के चयन की सूचना दे दी है। चार महीने तक चली चयन की जटिल प्रक्रिया में विषय वस्तु, डिजाइन, थ्री-डी मॉडल और संगीत के विभिन्न चक्रों को पार करने के बाद 28 राज्यों में से अंतिम रूप से चुने गए 13 राज्यों में राजस्थान की झांकी के रूप में आमेर के किले की झांकी का चयन किया गया है। राजस्थान के अलावा असम, बिहार, गोवा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, मेघालय, नागालैंड, सिक्किम, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और छत्तीसगढ़ राज्यों की झांकियां भी गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयनित की गई हैं। राजस्थान ललित कला अकादमी के नोडल अधिकारी विनय शर्मा ने बताया कि चयनित झांकी की थ्री-डी माडल को जयपुर के सुप्रसिद्ध डिजाइनर हरशिव शर्मा ने तैयार किया है और इस झांकी में जयपुर के ऐतिहासिक आमेर महलों के प्रवेश द्वार ‘गणेश पोल को और इसकी बगल में आमेर किले के पूर्वी प्रवेशद्वार ‘सूरज पोल को इसके स्थापत्य सौंदर्य के साथ दर्शाया जाएगा। झांकी के पिछले हिस्से में आमेर किले के महलों की भव्यता और स्थापत्य से जुड़े कई डिजाइनों की जालियां, कंगूरे और झरोखों को अरावली पर्वत श्रृंखला पर प्रदर्शित किया गया है। खासकर मुख्य महल के सफेद संगमरमर के साथ और शीशमहल आदि के बाहरी हिस्से के आकर्षण को दर्शाया गया है। इसके साथ ही महलों तक पर्यटकों को सवारी के रूप में लाने व ले जाने के लिए सवारी के रूप में काम में आने वाले सुसज्जित हाथियों को भी प्रदर्शित किया गया है। उन्होंने बताया कि झांकी के आगे राजस्थान लोक कलाकार प्रदेश के सुप्रसिद्ध घूमर नृत्य की मनोहारी झांकी का प्रदर्शन करते हुए चलेंगे। गणतंत्र दिवस की झांकी परेड के लिए आमेर के किले को चुना गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें