बुधवार, 11 जनवरी 2012

ऑपरेशन सर्द हवा बुधवार से शुरू

ऑपरेशन सर्द हवा बुधवार से शुरू  

राजस्थान से सटी पाकिस्तान सीमा पर रात में सर्द हवा और कोहरा गहराने से चौकसी करना बीएसएफ के लिए चुनौती भरा साबित हो रहा है। कड़कड़ाती सर्दी में जवानों को चुस्त रखने के लिए बीएसएफ का ऑपरेशन अलर्ट(ऑपरेशन सर्द हवा) बुधवार से शुरू हो गया। इस दौरान बीएसएफ के आईजी से लेकर कमांडेंट तक बॉर्डर पर रहकर जवानों का मनोबल बढ़ाएंगे और सीमा प्रबंधन को नए सिरे से मजबूत करेंगे।
बाड़मेर से गंगानगर तक पाकिस्तान से सटी सीमा पर रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक सर्द हवा के साथ घना कोहरा होने से तारबंदी के उस पार देखना तो दूर, जवानों को एक-दूसरे को भी देख पाना मुश्किल हो रहा है। पाला पडऩे से सर्दी ओर बढ़ गई है। ऐसे हालात में आठ से दस घंटे रात के समय खुले आसमान के नीचे तारबंदी और निगरानी टॉवर पर चौकसी करने वाले जवान अत्याधुनिक उपकरणों की मदद ले रहे हैं।


विशेषकर सेंसर थर्मल की मदद ली जा रही है, ताकि किसी के घुसपैठ का प्रयास करने पर बीएसएफ के जवान अलर्ट हो सकें। बॉर्डर पर पानी जमने के साथ सर्द हवा चलने की वजह से बीएसएफ जवान बर्फीले पहाड़ों पर पहनी जाने वाली केमोफ्लैग पोशाक पहनकर पहरेदारी कर रहे हैं। बीएसएफ डीआईजी आरसी ध्यानी ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी राजस्थान बॉर्डर पर बुधवार से ऑपरेशन अलर्ट शुरू हो गया है। इस दौरान विशेष चौकसी के साथ अधिकारी बार्डर पर जवानों के साथ रात बिताकर उनका मनोबल बढ़ाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें